22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी महोत्सव के उद्घाटन के बाद से शुरू होगा जलाभिषेक

श्रावणी महोत्सव के उद्घाटन के बाद से शुरू होगा जलाभिषेक

-गरीबनाथ मंदिर में बैरिकेडिंग को किया गया दुरुस्त मुजफ्फरपुर. श्रावणी महोत्सव के उद्घाटन के बाद से गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक शुरू हो जाएगा. रविवार को डीएन स्कूल में दोपहर में महोत्सव का उद्घाटन किया जाना है. इसके बाद से ही कांवरियों से अपील की जाएगी कि वे मंदिर में जाकर बाबा को जल अर्पित करें. सावन को लेकर गरीबनाथ मंदिर की व्यवस्था भी दुरुस्त कर ली गयी है. यहां बैरिकेडिंग के साथ सीसीटीवी को भी ठीक किया गया है. मंदिर के कंट्रोल रूम में रविवार से सोमवार रात्रि दस बजे तक मॉनीटरिंग की जाएगी. सभी कांवरियों का जल अर्घा में ही जाये, इसके लिए विभिन्न सेवादल के सदस्यों को लगाया गया है. गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि मंदिर की तैयारी पूरी है. डीएम ने भी यहां अर्घा का निरीक्षण किया है. मंदिर के बाहर बड़ी एलइडी स्क्रीन लगायी गयी है. जो भी भक्त अर्घा में बाबा को जलार्पण करेंगे, वे टीवी पर गर्भ गृह का लाइव तस्वीर देख पायेंगे. उन्होंने कहा कि पहली सोमवारी को तो काफी कम कांवरिये आयेंगे, लेकिन दूसरी सोमवारी से भीड़ रहेगी. कांवर लेकर आने वाले भक्त रविवार की रात्रि 12 बजने का इंतजार नहीं करें. —– मंदिर के गर्भ गृह में लगाया गया एसी मंदिर के गर्भ गृह में शुक्रवार को दो एसी लगाया गया है. पूजन और आरती के समय भीड़ बढ़ने पर यहां गर्मी से काफी परेशानी होती है. जिसके कारण गरीबनाथ मंदिर न्यास के निर्देश पर एसी लगाया गया. पं.विनय पाठक ने कहा कि एसी लगने से अन्य दिन यहां जलाभिषेक के लिए आने वाले भक्तों को सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें