बीरभूम. जिले के खैराशोल थाना के दुबराजपुर के गड़गड़ा के पास शुक्रवार सुबह तेज गति से आ रहे छाई लदे डंपर ने एक बाइक चालक को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गयी. सड़क हादसे में हुई मौत की घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. पुलिस ने मृत व्यक्ति का नाम हाराधन पाल (50) बताया है. हाराधन थाना क्षेत्र के पाईगढ़ा ग्राम के रहने वाले थे. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना के प्रतिवाद में दुबराजपुर पाचड़ा सड़क अवरुद्ध कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की झड़प हो गयी. इसकी वजह से वहां उत्तेजना और तनाव व्याप्त हो गया. पुलिस और उत्तेजित जनता के बीच धक्का मुक्की भी हो गयी. बाद में बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रित किया. स्थानीय लोगों का आरोप है की पुलिस की जबरन वसूली के कारण ही तेज गति से वाहन उक्त मार्ग से जाते हैं. जिसके कारण इस क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है