कोलकाता. आरक्षण के विरोध में बांग्लादेश में चल रहे छात्र आंदोलन का असर मैत्री एक्सप्रेस पर भी दिखा. शुक्रवार को कोलकाता स्टेशन से सुबह 7.13 बजे रवाना हुई 13109 अप कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस गेंदे स्टेशन पार कर जैसे ही बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश की, तभी ट्रेन को रोक दिया गया. ट्रेन को दर्शन स्टेशन के एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर खड़ा कर दिया गया. ट्रेन घंटों वहीं खड़ी रही. बांग्लादेश के रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया था. 13109 अप कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस दोपहर 12.20 बजे तक बांग्लादेश के दर्शना स्टेशन पर रुकी रही. इस बीच, बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए पूर्व रेलवे ने 20 जुलाई को रवाना होने वाली 13108 कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला किया है. उधर, शुक्रवार को ढाका स्टेशन से रवाना होनेवाली 13107 ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस रद्द रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है