21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख विदेशी छात्रों को 2047 तक भारत लाना लक्ष्य : सुकांत मजूमदार

केंद्रीय शिक्षा और पूर्वोत्तर विकास राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को महानगर में एसोचैम की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार वर्ष 2047 तक भारत में अध्ययन करने के लिए पांच लाख विदेशी छात्रों को लाने की योजना बना रही है.

एसोचैम एडुमीट को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने किया संबोधित

संवाददाता, कोलकाता

केंद्रीय शिक्षा और पूर्वोत्तर विकास राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को महानगर में एसोचैम की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार वर्ष 2047 तक भारत में अध्ययन करने के लिए पांच लाख विदेशी छात्रों को लाने की योजना बना रही है. श्री मजूमदार शुक्रवार को महानगर में एसोचैम एडुमीट और शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार के आठवें संस्करण के लिए एकत्रित हुए एक सम्मानित समूह को संबोधित कर रहे थे. एडुमीट 2024 का उद्देश्य वैश्विक शिक्षा केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को सुदृढ़ करना है.

इस मौके पर सुकांत मजूमदार ने कहा कि विकसित भारत अरबों भारतीयों का एक सपना है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सेवाओं में प्रगति की कल्पना की गयी है. इस लक्ष्य को प्राप्त करना इस विजन के लिए सरकार और उद्योग के बीच मजबूत साझेदारी की आवश्यकता है. मौके पर एसोचैम की वरिष्ठ निदेशक परमिंदर जीत कौर ने कहा कि हम यह आश्वासन देना चाहते हैं कि जब अन्य विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ वैश्विक साझेदारी की बात आती है, तो हम सरकार के साथ खड़े हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा और सर्वोत्तम पाठ्यक्रम प्रदान करें.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में केंद्र सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार के साथ-साथ यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर वीएन राजशेखरन पिल्लई, पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अपर सचिव संजय कुमार दास, वेबेल के प्रबंध निदेशक मनोज जोशी, एसोचैम उच्च शिक्षा और कौशल परिषद-पूर्व के अध्यक्ष आलोक टिबरेवाल, एसोचैम स्कूल शिक्षा परिषद-पूर्व के अध्यक्ष प्रोफेसर दिलीप शाह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें