13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi News: येलो लाइन में बदली गई मेट्रो की टाइमिंग, DMRC ने दी जानकारी

दिल्ली से गुरुग्राम को जोड़ने वाले मेट्रो मार्ग, येलो लाइन पर शनिवार और रविवार दो दिन के लिए मेट्रो के परिचालन का समय बदला गया है. परिचालन में बदलाव के चलते येलो लाइन पर शनिवार की रात मेट्रो का परिचालन जल्दी बंद हो जाएगा. वहीं रविवार सुबह समयपुर बादली से जहांगीरपुरी के बीच एक घंटे की देरी से मेट्रो उपलब्ध होगी.

Delhi News: इस वीकेंड दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर टाइमिंग में बदलाव किया गया है. आगामी शनिवार और रविवार को इस लाइन से सफर करने वाले यात्रियों को मेट्रो की टाइमिंग देखकर यात्रा करने की सलाह दी गई है. DMRC ने एडवाइजरी जारी करते हुए आगामी दो दिनों तक परिचालन के समय में परिवर्तन की जानकारी दी है. इस एडवाइजरी में आगे बताया गया है कि चौथे चरण में जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के बीच के गलियरे के 490 मीटर खंड पर पूर्व निर्धारित निर्माण कार्य करने के लिए शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को सेवाओं को कुछ समय के लिए विनियमित किया जाएगा. इस दौरान उस हिस्से का निर्माण किया जाएगा जो येलो लाइन पर हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन को पार करता है. यही कारण है कि दो दिनों तक इस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की टाइमिंग बदली रहेगी. इसके साथ ही DMRC ने बदले हुए परिचालन के समय की जानकारी भी दी है.

Also read: Haryana Election 2024: बीजेपी और कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं करते, ‘आप’ ने कहा- जनता को केवल ‘केजरीवाल की गारंटी’ पर भरोसा

जानिए परिचालन के समय में कितना होगा बदलाव

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय 10 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी. इसके साथ ही मिलेनियम सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय रात 9 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी. वहीं रविवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर से पहली ट्रेन सुबह छह बजे के बजाय सात बजे रवाना होगी. समयपुर बादली से जहांगीरपुरी स्टेशन के बीच शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह 7 बजे तक कोई ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. लेकिन इस अवधि के दौरान येलो लाइन के जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी सेंटर खंड के बीच सेवाएं आम दिनों की तरह सामान्य रहेंगी.

Also Read: Patna : सर्वर ठप होने से छह विमान रहे रद्द, कई के उड़ान भरने व उतरने में देरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें