Parenting Tips: माता-पिता की कुछ ऐसी बातें होती हैं जो उनके बच्चों के दिल और दिमाग पर काफी बुरा और लंबे समय तक रहने वाला असर छोड़ सकती है. यह बातें आपके बच्चे के डेवलपमेंट और ग्रोथ पर भी काफी हद तक रुकावट डालने की क्षमता रखते हैं. आज हम आपको आपकी कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने बच्चों पर थोपने से पहले या फिर उनसे कहने से पहले कई बार सोच लेना चाहिए. आपकी यह बातें आपके और आपके बच्चे के बीच के रिश्ते को भी कमजोर करने की क्षमता रखते हैं. तो चलिए इन बातों के बारे में जानते हैं.
पढाई करने पर दबाव
हर बच्चे में उनकी अपनी ताकत और कमजोरी होती है. इसीलिए कहा जाता है कि अपने बच्चों को उस काम को करने के लिए जोर-जबरदस्ती करना जिसे वह चाहते हैं उनके दिमाग पर गलत असर डाल सकता है. आपको अपने बच्चे की बातों को सुनने की कोशिश करनी चाहिए. आपको उनकी बातों को सुनना चाहिए और इस बात को समझने की कोशिश करनी चाहिए कि आखिर उनकी दिलचस्पी किस चीज में हैं. आपको उनकी बातों को समझकर उन्हें सपोर्ट भी करना चाहिए.
Also Read: Parenting Tips : न्यू बेबी मदरस को याद रखनी चाहिए ये बातें, जानिए पेरेंटिंग टिप्स में
Also Read: Asha Parekh ने की थी शम्मी कपूर से शादी, खुद बताई इंटरव्यू में ये बात
Also Read: Parenting Tips: इन तरीकों से मजबूत होता है मां और बच्चे का संबंध
खामियों पर ज्यादा फोकस करना
हर इंसान में कोई न कोई कमी होती है. लेकिन, अगर किसी भी इंसान के माता-पिता उनकी इसी कमी को लेकर उनके पीछे पड़े रहते हैं और उनसे इसको लेकर हमेशा सवाल करते रहते हैं इसका उनके दिल और दिमाग पर काफी बुरा असर पड़ता है. यह उनके आत्मविश्वास और काबिलियत पर भी बुरा असर डालता है. केवल यहीं नहीं, कई बार ऐसा होने की वजह से वे उन चीजों में दिलचस्पी भी खो देते हैं जिनमें उनकी वाकई में रुचि हो.
दूसरे बच्चों से तुलना करना
कई बार आप अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से करने लगते हैं. आप इस बात को भूल जाते हैं कि आपके बच्चे भी दूसरे बच्चों की ही तरह हैं. दूसरे बच्चों की ही तरह वे भी अपने आप में काफी अलग और खास हैं. आपको अपने बच्चों के मार्क्स भी कभी दूसरे बच्चों से तुलना नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से उनका आत्मविश्वास काफी नीचे चला जाता है.
Also Read: Parenting Tips: इन तरीकों से मजबूत होता है मां और बच्चे का संबंध
भविष्य को लेकर मन में डर बैठना
कई बार हम अपने बच्चों के मन में डर बैठा देते हैं कि अगर तुम यह नहीं करोगे तो आने वाले समय में तम्हारे साथ ऐसा हो जाएगा. ऐसा करने पर उनके आत्मविश्वास में कमी आ जाती है. उन्हें मोटिवेशन नहीं मिल पाता है. कई बार ऐसा करने की वजह से आपके और आपके बच्चों के बीच रिश्ते में खटास भी आ जाती है.
LifeStyle Trending Video: