11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kannappa : प्रभास और अक्षय कुमार का फिल्मी धमाका….बड़ी साउथ फिल्म में देखने को मिलेगा मिथक और रोमांच का जादू

प्रभास और अक्षय कुमार की नई फिल्म "कन्नप्पा" में एक अनोखी और दिलचस्प कहानी दिखाई गई है. फिल्म का टीजर देखकर दर्शक हैरान रह गए हैं.

प्रभास और अक्षय कुमार का कमबैक: कन्नप्पा की कहानी

Kannappa: कुछ समय पहले खबर आई थी कि साउथ में एक फिल्म बन रही है जिसमें प्रभास और अक्षय कुमार दोनों नजर आएंगे. इतने बड़े एक्टर्स का एक साथ आना लोगों को अचंभित कर रहा था. लोग मान नहीं रहे थे कि ये फिल्म बनेगी क्योंकि इसका बजट 1000 करोड़ से भी ज्यादा हो सकता है. लेकिन अब यह फिल्म केवल 100 करोड़ के बजट में तैयार हो चुकी है.

फिल्म की शुरुआत: धमाकेदार और दिलचस्प

जब हम स्त्री 2 के ट्रेलर में बिजी थे, तब साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने चुपके से प्रभास का बाहुबली वाला कमबैक करा दिया. यह फिल्म है “कन्नप्पा”, जो एक धर्म आधारित सिनेमा है और इसमें प्रभास और अक्षय कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं.

कन्नप्पा की कहानी: अनोखा और दिलचस्प विषय

कन्नप्पा की कहानी एक ऐसे इंसान की है जिसे दुनिया का पहला आई डोनर कहा जाता है. उन्होंने अपनी आंखें भगवान शिव को दान कर दी थीं. यह कहानी इतनी यूनिक और डिफरेंट है कि इसके टीजर ने दर्शकों को चौंका दिया है. यह कहानी सचमुच एक घंटे की फिल्म बनाने लायक है और फिल्म की टीम ने एक गजब का सब्जेक्ट पकड़ा है.

Kannappa
Kannappa

Also read:Kannappa: दिसंबर के महीने में होगी मच अवेटेड फिल्म कि रिलीज… प्रभास भी आयेंगे नजर

Also read:Thangalaan: जबरदस्त कंटेंट और अनोखी कहानी से साउथ सिनेमा में आग लगाने आई है!

फिल्म का टॉपिक: दर्शकों को बांधने वाला

फिल्म का टॉपिक बहुत ही दिलचस्प है. नॉर्थ थिएटर्स में यह साउथ के मुकाबले ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है. कार्तिकेय 2 हो या हनुमान, इन फिल्मों का बजट नहीं बल्कि टॉपिक ही काफी होता है थिएटर्स में हाउसफुल बोर्ड लगाने के लिए.

अक्षय कुमार और प्रभास की दमदार झलक

फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार को भगवान शिव के रूप में देखा गया है, जो उनकी ओएमजी 2 वाली बेस्ट यादों को ताजा कर देता है. प्रभास की केवल आंखें ही फिल्म का हाइप क्रिएट करने के लिए काफी हैं. पूरा लुक अभी रिवील नहीं हुआ है, लेकिन जो दिखाया गया है वह काफी प्रभावी है.

मोहनलाल का स्पेशल कैमियो

फिल्म में एक और खास कैमियो है – मोहनलाल का. उनके किरदार को लेकर काफी अटकलें हैं. टीजर में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लगता है कि वह भगवान ब्रह्मा के रूप में नजर आएंगे.फिल्म का सबसे खास मोमेंट तब होगा जब ये तीनों एक्टर्स त्रिमूर्ति वाले सीन में एक साथ नजर आएंगे। यह सीन दर्शकों को गुज बम्स देने वाला है.

फिल्म का संदेश और इमोशंस की कमी

फिल्म का टीजर शानदार है, लेकिन इमोशंस की कमी नजर आ रही है. फिल्म के लीड एक्टर्स को थोड़ा और प्रभावी दिखाना होगा क्योंकि कैमियोस के सहारे फिल्म का हाइप तो बन सकता है, लेकिन पिक्चर नहीं चल सकती.टीजर के लास्ट सीन में एक डायलॉग है जिसमें डायरेक्टली भगवान शिव को बुलाया गया है. यह सीन कहानी के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है.

Also read:बॉक्स ऑफिस पर धमाल: मलयालम फिल्मों का जादू, बॉलीवुड को दी टक्कर!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें