22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMC 21 July Shahid Diwas : अगर आज कोलकाता आना है तो इन रास्तों से करें परहेज …

TMC 21 July Shahid Diwas : धर्मतला व उससे सटे इलाके, जवाहरलाल नेहरू रोड का कुछ हिस्सा, एसएन बनर्जी रोड, लेनिन सरणी, गणेश चंद्र एवेन्यू से सेंट्रल एवेन्यू तक. धर्मतला में मुख्य मंच की ओर जाने वाली सड़क को गार्ड रेल, ड्रॉप गेट और सीजर बैरिकेड्स से अवरुद्ध किया जायेगा

TMC 21 July Shahid Diwas : पश्चिम बंगाल में विभिन्न हिस्सों से तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक कोलकाता पहुंच चुके है. धर्मतला रैली की वजह से सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम होने की आशंका है. बेशक, कोलकाता पुलिस कोलकाता को सुचारु रखने के लिए सक्रिय है. कई सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा है. कई सड़कें भी बंद रहेंगी. आज सड़कों पर निकलने से पहले जान लें कि रैली किन रास्तों से निकलेगा, कौन से रास्ते बंद रहेंगे.

किन मार्गों से रैलियां गुजरती हुईं धर्मतला पहुंचेंगी

  • सियालदह स्टेशन के पास से एजेसी बोस रोड से होते हुए एसएन बनर्जी रोड से धर्मतला पहुंचेगी-हावड़ा स्टेशन के पास से हावड़ा ब्रिज पार करने के बाद ब्रेबर्न रोड से डलहौजी होते हुए धर्मतला जायेगी
  • पार्क सर्कस सेवेन प्वाइंट क्रॉसिंग से सीआइटी रोड, मौलाली मोड़, एसएन बनर्जी रोड से धर्मतला पहुंचेगी-हाजरा मोड़ से आशुतोष मुखर्जी रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड, फ्री स्कूल स्ट्रीट, रिपन स्ट्रीट से जवाहरलाल नेहरू रोड से धर्मतला जायेगी-श्यामबाजार से एपीसी रोड, सियालदह फ्लाइओवर से एजेसी बोस रोड, मौलाली मोड़, एसएन बनर्जी रोड से धर्मतला पहुंचेगी-विवेकानंद रोड, पाथुरियाघाट स्ट्रीट, गिरीश पार्क से सेंट्रल एवेन्यू से धर्मतला जायेगी
  • कोलकाता स्टेशन से आरजी कर रोड, बेलगछिया रोड, श्यामबाजार, एपीसी रोड, एजेसी बोस रोड, मौलाली मोड़, एसएन बनर्जी रोड या श्यामबाजार होते हुए सेंट्रल एवेन्यू से धर्मतला तक जायेगी
  • खिदिरपुर रोड से धर्मतला पहुंचगी
  • हेदुआ से विधान सरणी, कॉलेज स्ट्रीट, निर्मलचंद्र स्ट्रीट, रफी अहमद किदवई रोड, एसएन बनर्जी रोड से होते हुए धर्मतला तक जायेगी-खुदीराम अनुशीलन केंद्र से ऑकलैंड रोड, स्ट्रैंड रोड, पलाशी गेट रोड, मेयो रोड, डोरिना क्रॉसिंग तक जायेगी.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात कहा, बंगाल में तृणमूल अकेले काफी, कांग्रेस माकपा के साथ नहीं जा सकती

बसों व कार से आने वाले लोग कौन से मार्ग से पहुंचेंगे सभास्थल

  • उत्तर कोलकाता और आसपास सटे जिलों से आने वाले वाहन बीटी रोड, चितपुर से सेंट्रल एवेन्यू पहुंचेंगे. वहां वाहन पार्क करने के बाद लोगों को धर्मतला पैदल जाना होगा.
  • राज्य के पश्चिमांचल हिस्से यानी बर्दवान से आने वाले वाहन दिल्ली रोड होते हुए डानकुनी, निवेदिता ब्रिज से डनलप, बीटी रोड, दमदम रोड, बेलगछिया रोड, श्यामबाजार, एपीसी रोड, एजेसी बोस रोड से मौलाली मोड़ पहुंचेंगे. वहां वाहन पार्क करने के बाद पैदल धर्मतला की ओर जाना होगा
  • मालदा, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर 24 परगना से आनेवाले वाहन वीआइपी रोड, इएम बाइपास, पार्क सर्कस कनेक्टर के माध्यम से पार्क सर्कस पहुंचेंगे. वहां वाहनों की पार्किंग होगी और लोगों को पैदल धर्मतला जाना होगा-मां फ्लाईओवर से आने वाले वाहन मैदान में आकर पार्क किये जा सकते हैं, जिसके बाद धर्मतला पैदल जाना होगा
  • पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा के कुछ इलाकों आने वाले वाहन कोना एक्सप्रेस वे, द्वितीय हुगली सेतु को पार कर मैदान आयेंगे, जहां पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. इसके बाद लोग पैदल सभास्थल तक पहुंचेंगे-दक्षिण 24 परगना से हाजरा मोड़ आने वाले वाहनों की पार्किंग मैदान व जवाहरलाल नेहरू रोड में रहेगी.
  • Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सरकार की अनूठी पहल, बेरोजगाराें को अब मिलेगा रोजगार

किस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रहेगी पाबंदी

  • धर्मतला व उससे सटे इलाके, जवाहरलाल नेहरू रोड का कुछ हिस्सा, एसएन बनर्जी रोड, लेनिन सरणी, गणेश चंद्र एवेन्यू से सेंट्रल एवेन्यू तक. धर्मतला में मुख्य मंच की ओर जाने वाली सड़क को गार्ड रेल, ड्रॉप गेट और सीजर बैरिकेड्स से अवरुद्ध किया जायेगा.
  • रविवार की सुबह चार बजे से रात नौ बजे तक उत्तर से दक्षिण दिशा में ब्रेबर्न रोड, अम्हर्स्ट स्ट्रीट तक. दक्षिण से उत्तर दिशा में कॉलेज स्ट्रीट, बेंटिंक स्ट्रीट, स्ट्रैंड रोड, हेयर स्ट्रीट से वुडमाउंट स्ट्रीट तक, रवींद्र सरणी, बीके पाल एवेन्यू से लालबाजार स्ट्रीट तक, विधान सरणी, केशवचंद्र सेन स्ट्रीट से विवेकानंद रोड के कुछ हिस्सों तक. पश्चिम से पूर्व दिशा में न्यू सीआइटी रोड व पूर्व से पश्चिम दिशा में बीबी गांगुली स्ट्रीट वन वे रहेगा.

वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था

विक्टोरिया मेमोरियल के पास एजेसी बोस रोड पर, हॉस्पिटल रोड, क्वीनवे, कैथेड्रल रोड, कैसुरीना एवेन्यू, लवर्स लेन, स्ट्रैंड रोड, मैदान इलाके के विभिन्न हिस्से, सेंट्रल एवेन्यू, बीबी गांगुली स्ट्रीट, एपीसी रोड, एजेसी बोस रोड, मौलाली मोड़ से सटे हिस्से, अम्हर्स्ट स्ट्रीट, सीआइटी रोड, आशुतोष मुखर्जी रोड, श्यामाप्रसाद मुखर्जी रोड व जवाहरलाल नेहरू रोड में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.

मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी

कोलकाता में रविवार तड़के तीन बजे से रात आठ बजे तक कोई भी मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे. महानगर में कोई ठेलागाड़ी और ट्राम भी नहीं चलेगी.

Mamata Banerjee : आखिर क्यों ममता बनर्जी ने राज्यपाल के खिलाफ दायर की अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें