क्षमता से अधिक लोग थे सवार, पीपा पुल के ड्रम में टकराने से डूबी नाव, प्रतिनिधि, महिषी. पूर्वी कोसी तटबंध के विशनपुर घाट पर शनिवार को पीपा पुल के ड्रम में टकराने से यात्रियों से भरी नाव पानी में डूब गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नाव पर पांच दर्जन से भी अधिक लोग सवार थे. नाव के पानी में डूबने से अफरा तफरी का माहौल बन गया व किसी तरह लोगों ने तैर कर अपनी जान बचायी. घाट पर नाव पार करने के प्रतीक्षा में खड़े लोगों व अन्य नाविकों ने लोगों को पानी से बाहर निकलने में मदद की. नाव पर सवार दूध के कारोबारी विरवार निवासी संतोष यादव, नरेश यादव, ज्योतिष सादा, महपुरा निवासी ललित यादव, अभिषेक यादव, मुलायम यादव सहित अन्य सवारों का आधा दर्जन दूध का ड्रम लदा बाइक व साइकिल पानी में डूब गया था. घंटों गोताखोरी कर व रस्सी बांध सभी बाइक व साइकिल को बाहर निकालने में सफलता मिली. सूचना पर महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार व सीओ अनिल कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे व घटना की विस्तृत जानकारी ली. सीओ ने बताया कि जानमाल की क्षति नहीं हुई है व सभी पानी से बाहर निकल चुके हैं. लोगों ने बताया कि नदी में दर्जनों गैर निबंधित नाव का परिचालन होता है व अत्यधिक वसूली के कारण क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर चढ़ा लिया जाता है. प्रशासन के द्वारा गैर निबंधित नाव परिचालन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. सीओ अनिल कुमार ने बताया कि नाव दिनेश यादव के नाम निबंधित है, जबकि लोगों का कहना है कि यह नाव विशनपुर निवासी अर्जुन यादव की है व कोई निबंधन नहीं है. फोटो – सहरसा 07 – बाइक निकालते लोग. फोटो – सहरसा 08 – दूसरे नाव से लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में लगे लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है