सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मौजा सरायगढ़ अन्तर्गत सरायगढ़, खाप, खाप सदानंदपुर, झाझा एवं छपकी के जमाबंदी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज नहीं होने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को आवेदन देकर ऑनलाइन जमाबंदी पोर्टल पर लोड करने की मांग की है. डीएम एवं सीओ को दिये हस्ताक्षर युक्त आवेदन में रैयत रमेंद्र नारायण यादव, फनीलाल पंडित, किशोर कुमार, बद्री नारायण यादव, हरिदेव पंडित, संतोष कुमार, बिनोद यादव, परमेश्वर यादव, उपेन्द्र मेहता, रुपेश कुमार, संमपती कुमार यादव, रामाशीष यादव, सीता राम मंडल,देव नारायण ठाकुर, मक्खन साह, सुरेन्द्र मुखिया सहित दर्जनों रैयतों का कहना है कि मौज सरायगढ़ अंतर्गत सरायगढ़ खाप, खाप सदानंदपुर, झाझा एवं छपकी का पंजी टू में दर्ज जमाबंदी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज करने की मांग पूर्व के तत्कालीन सीओ से ही किया जा रहा है. लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है. आवेदन में यह भी बताया कि हम सभी रैयत अपने-अपने जमीन का लगान रसीद नहीं कटा पा रहे हैं. जिस कारण लगान रसीद नहीं रहने के कारण जमीन का एलपीसी, केसीसी तथा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. तत्कालीन अंचल अधिकारी के पदस्थापना काल में विषयांकित सरायगढ़ खाप का पंजी टू में दर्ज जमाबंदी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन भाग एक दर्ज किया गया है. सरायगढ़ खाप के पंजी में दर्ज जमाबंदी को ऑनलाइन दर्ज करने के उपरांत कुछ त्रुटि परिलक्षित हो रही है. जिसे सुधारने की आवश्यकता है. ऑनलाइन जमाबंदी दर्ज रहने के उपरांत भी परिमार्जन आवेदन करने पर त्रुटि का निराकरण नहीं हो रहा है. रैयतों ने अधिकारियों से इस समस्या को समाधान करने की मांग की है. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि रैयतों के आवेदन के आलोक में कर्मचारी के जांच रिपोर्ट पर अभिलेख डीसीएलआर कार्यालय भेज दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है