22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों की सेवा के लिए कटोरिया में लगेगा पूर्णिया सेवा शिविर, तैयारी पूरी

सोमवार को होगा भव्य उद्घाटन

कटोरिया में निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का सोमवार को होगा भव्य उद्घाटन पूर्णिया. बांका के विश्वकर्मा नगर कटोरिया में लगातार 12 वर्षों से कांवरियों को सेवा प्रदान करने वाले 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का उद्घाटन सोमवार को होगा. शिविर का उद्घाटन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैदल कांवरिया से कराया जायेगा जबकि उद्घाटन के मौके पर कोसी, सीमांचल सहित पूरे बिहार के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. शिविर के उद्घाटन के पश्चात रात्रि में मशहूर गायिका अनुपमा यादव द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. उद्धाटन समारोह में भाग लेने के लिए पाट व्यवसायी भवन, गुलाबबाग से शिवभक्त सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सोमवार की सुबह रवाना होंगे. निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का उद्घाटन संध्या चार बजे किया जाएगा. निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर के ट्रस्टी सदस्य सह जदयू के महानगर अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह ट्रस्टी सदस्य राजीव राय ने बताया कि हमलोगों द्वारा वर्ष 2013 से लगातार देवघर मुख्य मार्ग विश्वकर्मा नगर कटोरिया में निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर लगाया जाता है. श्री महतो ने कहा कि निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर के निबंधन का दायरा पूरा भारत वर्ष है. 22 जुलाई को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास की पहली सोमवारी को हम लोग पैदल कांवर यात्री से शिविर का उद्घाटन कराएंगे, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. ट्रस्टी अध्यक्ष अजय कुमार झा उर्फ मुरारी झा ने कहा कि निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर को लेकर शिवभक्त एवं ट्रस्टी काफी उत्साहित हैं. सभी सोमवार की सुबह पाट व्यवसायी भवन गुलाबबाग से विश्वकर्मा नगर कटोरिया के लिए रवाना होंगे. इसमें बालाजी सेवा संघ, स्टूडेंट क्लब सहित सभी ट्रस्टी एवं सदस्यगण अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर पाट व्यवसायी भवन, गुलाबबाग पहुंचेंगे, जहां से सभी विश्वकर्मा नगर कटोरिया के लिए रवाना होंगे. निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर की तैयारी पूरी कर ली गई है. कांवर यात्रा के दौरान शिवभक्त कांवड़ियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए ट्रस्ट के अधिकारी एवं सदस्य लगातार एक-दूसरे के संपर्क में है. श्रावणी मेला के दौरान निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर में शिवभक्त कांवरियों के पानी, शरबत, चाय, भोजन, आवास, दवा, चिकित्सा, शौचालय आदि की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. कांवरियों के लिए गर्म कुंड आदि की भी व्यवस्था की गई है. शिविर की तैयारी में ट्रस्ट के सदस्य जितेंद्र यादव, पप्पू पासवान, आमोद मंडल, बबलू चौधरी, मंटू गुप्ता, हेमराज कुमार, सुरेंद्र विनाकिया, विमल घोष, टीपू पाल, विवेका यादव, राजेश चौधरी, प्रकाश ठाकुर, विपिन राय, धीरज पुगलिया आदि जुटे हुए हैं. फोटो. 20 पूर्णिया 19-कटोरिया पूर्णिया सेवा शिविर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें