संवाददाता, पटना
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही को इस्राइल सरकार की ओर से इस्राइल में आयोजित होने वाली पांच दिवसीय कुलपति प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है. इस्राइल में 21 से 25 जुलाई तक विशेष बैठक आयोजित की जायेगी. भारत में इस्राइल के राजदूत नेओर गिलोन की ओर से मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को आमंत्रण पत्र दिया गया है. उपरोक्त प्रतिनिधि मंडल में भारत के चुनिंदा विश्वविद्यालयों के कुलपति व अति प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रमुख शामिल होंगे. इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का मुख्य उद्देश्य भारत और इस्राइल के मध्य सार्थक सहयोग व संवाद को बढ़ावा देना है. उपरोक्त प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से कुलपति और संस्थाओं के प्रमुख इस्राइल के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर इस्राइल के समृद्ध सांस्कृतिक और शैक्षणिक विरासत की भी जानकारी लेंगे. साथ ही साथ दोनों देशों के मध्य शैक्षणिक सहयोग व संबंधों को बढ़ावा देने की गतिविधियों पर सार्थक विमर्श किया जायेगा. इस कार्यक्रम के लिए कुलपति को राज्य सरकार व कुलाधिपति कार्यालय के द्वारा अनुमति दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है