गया. शिक्षा विभाग में कमान एंड कंट्रोल सेंटर की शुरुआत की गयी है. यानी अब टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकेंगे. इसके तहत मॉनिटरिंग की प्रक्रिया को एक कदम और आगे बढ़ा दिया गया है. टोल फ्री नंबर पर शिकायतें भी मिलने लगी हैं. प्रभात खबर ने गया के स्कूलों से संबंधित शिकायतों की जानकारी ली, जो शिक्षा विभाग के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को मिले थे. पहली सिरीज के तहत अधिकतर स्कूलों में एमडीएम को लेकर काफी शिकायतें मिली हैं. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने पीएम पोषण योजना के डीपीओ को जांच का निर्देश दिया. निर्देश के तहत शिकायतों में अंकित बिंदुओं की जांच कर तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन आवश्यकता अनुसार नॉट कैम एप से खींचा हुआ फोटो साक्ष्य व अपने मंतव्य सहित तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है. बताया गया कि यह जांच अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि जांच प्रतिवेदन की समीक्षा अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग द्वारा की जाती है. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने कमान एंड कंट्रोल सेंटर में शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 14417 व 18003454417 जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है