21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम पशुधन योजना के तहत लाभुकों के बीच दुधारू गाय का किया गया वितरण

प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय पशु मेला का आयोजन किया गया.

नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय पशु मेला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर, बीएचओ डॉ सुनील प्रसाद सिंह, टीवीओ डॉ सुशील टुडू, प्रमुख अंजना हेंब्रम, 20 सूत्री अध्यक्ष बीरबल अंसारी, झामुमो के युवा नेता अशरफ आलम ने संयुक्त रूप से किया. मेले में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत चयनित लाभुकों के बीच कम से 50, 75 एवं 90 प्रतिशत अनुदान पर दुधारू गाय का वितरण किया गया. डीएओ डॉ विद्यासागर ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22, 22-23, एवं 2024 में कई लाभुकों ने गाय की खरीदारी नहीं की थी. सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान की राशि उनके खाते में भेजी जा चुकी थी. लाभुकों को कार्यालय द्वारा कई बार गाय की खरीदारी के लिए भी कहा गया, लेकिन लाभुक खरीदारी नहीं कर रहे थे. अंतत पशु मेला का आयोजन कर लाभुकों को गाय की खरीदारी के लिए प्रेरित किया गया. इसका सकारात्मक परिणाम भी आया. ज्यादातर लाभुकों ने मेले में गाय की खरीदारी की. बीएचओ डॉ सुनील प्रसाद सिंह ने कहा कि लाभुक द्वारा गाय की खरीदारी नहीं करने से योजना पेंडिंग हो रही थी. अब इस वर्ष के लिए भी आवेदन लिए जा रहे हैं. लाभुकों ने अपने पसंद से गाय की खरीदारी की. गायों के स्वास्थ्य जांच की गयी. टीवीओ डॉ सुशील टुडू ने कहा कि सीएम पशुधन योजना अच्छी योजना है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को बहुत लाभ होगा. मौके पर पशु विक्रेता रवि गोस्वामी, दामोदर यादव, गोपाल यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें