18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया में फंदे से लटकता मिला महिला का शव

स्थानीय शहर के वार्ड 13 में फंदे से लटकता एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है.

मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के वार्ड 13 में फंदे से लटकता एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है. हालांकि इस मामले में मृतक महिला के परिजन द्वारा खबर लिखे जाने तक आवेदन नहीं दिया गया था. मृतक महिला नुआंव थाना क्षेत्र के चितावनपुर गांव निवासी प्रशांत कुमार उर्फ अजय यादव यादव की 30 वर्षीय पत्नी मधु देवी बतायी जाती है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, महिला किराये के मकान में अपने दो बच्चे और दो भतीजे के साथ रहती थी. प्रतिदिन की तरह अपने दोनों बच्चे और भतीजे को शनिवार की सुबह खाना बनाकर पढ़ने के लिए बगल के स्कूल में भेजी थी. दोपहर में बच्चे स्कूल से घर पहुंचे, तो देख की मां का शव पंखे से लटक रहा है. इसे देख बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे, जिसे सुन आसपास के लोग घर पहुंचे तो देखा महिला का शव फंदे से लटक रहा है. इसकी सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. इसके आलोक में डीएसपी दिलीप कुमार और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. यहां मामले की जांच के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया. इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. # आर्मी में जवान है मृतक महिला का पति शहर के वार्ड नंबर 13 में किराये के मकान में रह रही मृतका मधु देवी का पति प्रशांत कुमार उर्फ अजय यादव आर्मी में जवान है, जो एमपी के सागर जिला में तैनात है. मूल रूप से नुआंव थाना क्षेत्र के चितावनपुर गांव निवासी है. शुक्रवार की शाम मोहनिया अपने किराये के मकान पर आये थे, जहां से शनिवार को यूपी के गाजीपुर में विभागीय परीक्षा देने चला गया था. इधर, पत्नी की मौत की सूचना परिजन द्वारा दी गयी. मालूम हो की वार्ड नंबर 13 के शिवपुरी कॉलोनी में पिछले तीन माह से किराए के मकान पर महिला अपने दो छोटे-छोटे बच्चे व दो भतीजे के साथ रहती थी. # 2016 में महिला की हुई थी शादी मृतक महिला मधु देवी के पिता चांद थाना के बराव गांव निवासी जयप्रकाश यादव ने बताया कि अपनी बेटी की शादी नुआंव थाना के चितावनपुर गांव निवासी प्रशांत कुमार उर्फ अजय यादव से 2016 में की थी. शादी के बाद पति-पत्नी ठीक से रह रहे थे, जिन लोगों से दो बच्चे भी है. लेकिन किस तरह से बेटी की मौत हुई, इसकी जानकारी हमें कुछ नहीं है. # घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम मोहनिया के वार्ड नंबर 13 में महिला के फंदे से लटकते शव बरामद के बाद मोहनिया पुलिस द्वारा भभुआ से एफएसएल की टीम को बुलाना पड़ा है. इसके सूचना पर पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की. साथ ही कई नमूने अपने साथ जांच के लिए ले गयी. घटनास्थल पर महिला द्वारा दुपट्टे से लगाये गये फंदे सहित कई सामग्री शामिल है. # घर का खुला था सभी दरवाजा शहर के वार्ड नंबर 13 में महिला के कमरे से बरामद शव के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस जांच के लिए पहुंची, तो महिला के बेडरूम के पलंग पर सोफा लगा हुआ था, जहां घर में खाना भी बना हुआ था और पंखे में दुपट्टे के सहारे महिला का शव लटक रहा था. सबसे पुलिस के लिए हैरानी की बात यह देखी गयी कि महिला के मुख्य गेट से लेकर सभी कमरों का दरवाजा खुला हुआ था. पुलिस ने बताया कि हमेशा महिला अकेले घर में रहती है, तो दरवाजा निश्चित रूप से बंद रहता है. लेकिन महिला के सभी दरवाजा खुला मिला, जिसको लेकर एफएसएल की टीम को बुलाना पड़ा # बोले डीएसपी इस संबंध में डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया एक महिला का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है. हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदु पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मामला क्लियर होगा, ऐसे में परिजन अभी आवेदन भी नहीं दिये है. आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जायेगा. सभी बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. इनसेट:- स्कूल में बच्चे मां के आने का कर रहे थे इंतजार घर पहुंचे तो दृश्य देख रह गये हैरान # छोटे बच्चे का था जन्मदिन और मां की हुई मौत विनोद कुमार सिंह मोहनिया शहर. मोहनिया शहर के वार्ड नंबर 13 में शनिवार को महिला की मौत के बाद दो बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया. पड़ोसियों ने बताया कि प्रतिदिन मां अपने दोनों बच्चे और दोनों भतीजे को बगल के स्कूल में छुट्टी के समय लेने जाती थी, लेकिन शनिवार को जब विद्यालय का छुट्टी हुई, तो बच्चे अपने मां के आने का इंतजार कर रहे थे. काफी विलंब हुआ तो सभी बच्चे विद्यालय से चले गये. इसके बाद दोनों बच्चे और दोनों भतीजे मां के नहीं आने के बाद अपने से घर आये, घर का सभी दरवाजा खुला था. एक का एक जब बेडरूम में गये तो देख की पलंग के ऊपर सोफा लगा है और सोफे के सहारे से मां का पंखे में शव लटक रहा है. यह दृश्य देख मासूम बच्चे जोर-जोर से चिल्ला कर रोने लगे. काफी तेज आवाज सुन आसपास के लोग घर गये, तो देखे की फंदे से मधु देवी का शव लटक रहा हैं. बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. इसके साथ ही हृदय विदारक घटना से सभी के आंख नम रही. इधर मौत की सूचना पर पहुंचे बच्चों के नाना और मामा ने तत्काल वहां से हटा दूसरे जगह बच्चों को भेज दिया गया. मृतका अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गयी है, जिसमे बड़ा पुत्र 6 वर्षीय आदित्य कुमार जो यूकेजी का छात्र है, तो दूसरा 4 वर्षीय अभिराज कुमार एलकेजी का छात्र है. सबसे अहम बात यह देखी गयी कि छोटा पुत्र अभिराज का 20 जुलाई को जन्मदिन था, लेकिन इसी दिन मां की मौत हो गयी, जिसे देख दोनों बच्चों के आंसू थम नहीं रहे थे. जिसने भी इस घटना को सुना वह हैरान रह गया, सभी की आंखें से आंसू थम नहीं रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें