बड़हिया. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला में बीते 22 जून को सत्यम कुमार के घर हुई चोरी कांड का खुलासा करते हुए चोरी के समान के साथ दुकानदार व एक किशोर को गिरफ्तार शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने गिरफ्तार दुकानदार के पास से चोरी के जेवरात समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया है. बड़हिया पुलिस ने पकड़े 15 वर्षीय किशोर की निशानदेही पर शनिवार बड़हिया नगर के वार्ड नंबर 12 में छापेमारी कर शिवजी साहू के पुत्र अनिल वर्मा को चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि चेतन टोला निवासी सत्यम कुमार के बंद घर में चेतन टोला के ही एक किशोर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घर मिलकर घर में घुसकर ज्वेलरी व अन्य समान चोरी के घटना का अंजाम दिया था. चोरी किये जेवरात को बेचने के क्रम पुलिस की सूचना मिली. जिसके बाद चेतन टोला निवासी उक्त किशोर को पूछताछ के लिए हिरासत लिया. पूछताछ के क्रम किशोर ने चोरी किये गये सभी सामान एवं चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद उसके निशानदेही पर छापेमारी कर चोरी के सामान खरीदने करने वाले दुकानदार अनिल वर्मा को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है