21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के आदेश के बाद भी नहीं लगा बाइपास में एलटी तार

नगर परिषद के उपसभापति शिवशंकर राम ने डीएम को पत्र लिखकर पिछले 10 जून को ही बिजली विभाग के द्वारा एलटी तार लगाने के लिए आदेश के लिए आग्रह किया गया था.

लखीसराय. नगर परिषद के उपसभापति शिवशंकर राम ने डीएम को पत्र लिखकर पिछले 10 जून को ही बिजली विभाग के द्वारा एलटी तार लगाने के लिए आदेश के लिए आग्रह किया गया था. नगर परिषद के उपसभापति शिव शंकर राम ने न्यू बाइपास में नया ट्रांसफॉर्मर से एलटी तार बीएड कॉलेज तक लगाने का आग्रह डीएम से किया गया था. डीएम ने 12 जून को ही एक आदेश पत्र निकालकर उपसभापति के पत्र के आलोक में बाइपास के नये ट्रांसफॉर्मर से बीएड कॉलेज तक एलटी तार लगाने का आदेश जारी किया था. एक माह से ऊपर बीत जाने के बाद भी अभी तक एलटी तार नहीं लगाया गया है. पत्र में डीएम ने कहा है कि एलटी तार लगाये जाने के बाद बीएड कॉलेज तक एलईडी लाइट लगायी जायेगी. एलटी तार लगाये जाने के कारण श्रावणी मेला के श्रद्धालुओं को भी काफी सहूलियत पहुंच सकती थी. वहीं बाइपास में बनाये गये नये घर एवं किसानों के खेत के पटवन के लिए बिजली की आवश्यकता है. एलटी तार नहीं लगने के कारण बाइपास की सड़क अंधेरे में सुनसान रहने के कारण किसी भी घटना का न्योता देता रहता है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी विद्युत विभाग के सुमित सौरभ ने बताया कि नये ट्रांसफार्मर के साथ एलटी तार भी बिछाया जा रहा है. जिले में अलग-अलग जगह पर बारी-बारी से तार बिछाये जाने का कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें