21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं, अपराधी बेलगाम : इंडिया गठबंधन

बढ़ते अपराध और गिरती कानून-व्यवस्था के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत इंडिया गठबंधन के घटक दलों राजद, कांग्रेस, भाकपा–माले, माकपा, भाकपा व वीआइपी ने संयुक्त रूप से शनिवार को घंटाघर चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला,

बढ़ते अपराध और गिरती कानून-व्यवस्था के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत इंडिया गठबंधन के घटक दलों राजद, कांग्रेस, भाकपा–माले, माकपा, भाकपा व वीआइपी ने संयुक्त रूप से शनिवार को घंटाघर चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला, जो बड़ी पोस्टऑफिस के रास्ते कलेक्ट्रेट पहुंचा और प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम स्मार पत्र डीएम को सौंपा. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि अपराध की बढ़ती घटनाओं ने पूरे बिहार को झकझोर दिया है. प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो गया है. हाल के दिनों में हत्या-बलात्कार के मामले बढ़ गये हैं. आम नागरिक आज भय व आतंक के साये में जीने को मजबूर है. मार्च का नेतृत्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष परवेज जमाल व अनामिका शर्मा, राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव व बाल श्रम आयोग के पूर्व अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, भाकपा–माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल व नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद व लोकल सचिव मनोहर मंडल, भाकपा के जिला सचिव बालेश्वर गुप्ता व राज्य कमेटी सदस्य सुधीर शर्मा और वीआइपी जिलाध्यक्ष अबुल हसन व सैय्यद शाहनवाज ने किया.

पुलिस मुस्तैदी से अपराधी की करे तत्काल गिरफ्तारी तो भय का माहौल होगा खत्म

नेताओं ने कहा कि सामंती ताकतों का भी मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है. दलितों-महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है. भागलपुर में तो लॉकअप में पुलिस द्वारा ही दलित समुदाय के लोगों के मलद्वार में पेट्रोल डाल देने की शॉकिंग घटना सामने आयी. हत्यारे-अपराधी छुट्टा घूम रहे हैं, किंतु पुलिस निर्दोषों व सीधे–सादे लोगों को तंग–तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. प्रशासन मुस्तैदी से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी करे ताकि भय व आतंक का माहौल खत्म हो.

प्रतिरोध मार्च में मुख्य रूप से शामिल रहे ये लोग

प्रतिरोध मार्च में भाकपा–माले के रामदेव सिंह, गौरीशंकर राय, रणधीर यादव, अर्जुन ठाकुर, रविंद्र मिश्र, राधेश्याम रजक, श्रीमंत शर्मा, बिहारी शर्मा, जयप्रकाश शर्मा,अशोक मंडल, कांति पासवान, श्यामलाल मंडल, विनय यादव, पुरण मंडल, रामलाल मंडल, त्रिवेणी शर्मा, वासुदेव यादव, मुसाय मंडल, माकपा के उपेंद्र यादव, अरुण मंडल, विनोद मंडल, डोमी मंडल, सुभाष तांती, विनय पंडित, भाकपा के संजीत सुमन, गोपाल राय, शिवचंद्र सिंह, मिहिकलाल यादव, परमानंद मंडल, वीआईपी के मो आर्यन, प्रमोद निषाद, राशिद, समशेर सिंह, रमीज, मो.कामरान, राजद के नगर अध्यक्ष सलाउद्दीन, सीमा जायसवाल, संजय रजक, निलेश कुमार, डॉ प्रवीण, डॉ राजीव कुमार, कन्हैया कुमार, नटबिहारी मंडल, अरविंद यादव, मो मंजूर, रोहित कुमार यादव, बबलू सिद्दीकी, कांग्रेस के प्रमोद मंडल, अख्तर हुसैन, गिरधर राय, डॉ प्रवीण झा, नूरी बेगम आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें