कटैया-निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत थुमहा स्थित वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार की रात ग्यारह बजे एक घर में अचानक आग लग गयी. जिससे एक घर, दुकान सहित लगभग पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गये. जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के थुमहा वार्ड नंबर 11 निवासी विजय यादव के घर में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते किराना दुकान और आवासीय घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. गृह स्वामी विजय यादव ने बताया रोज की तरह शुक्रवार को हम सब परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए थे. घर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतना तेज थी कि हमलोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. किसी तरह हमलोग घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाये. शोर मचा कर ग्रामीणों को जानकारी दिए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक एक घर, एक किराना दुकान दो सिटी रिक्शा, एक साइकिल सहित खाने-पीने की सामान जल गये. घटना की सूचना दमकल विभाग के टीम को भी दिया गया. लेकिन जब-तक दमकल पहुंचती तब-तब ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. घटना की सूचना लिखित रूप से सीओ और थानाध्यक्ष को दिया. सीओ उमा कुमारी ने बताया की घटना की जानकारी मिली है. घटना स्थल पर अगलगी की घटना में हुई क्षति का आकलन करने के लिए हल्का कर्मचारी को भेजा गया है. जांचोपरांत सरकारी नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है