गिद्धौर. स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक बीरेंद्र पांडेय ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इसकी सूचना मिलते ही सीएचसी के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. बताते चलें कि इन दिनों दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों के अनुपस्थित रहने व उनके लापरवाह रवैये के कारण सुर्खियों में रह रहा है. निरीक्षण के क्रम में अपर निदेशक बीरेंद्र पांडेय ने एक्स-रे रूम, इमरजेंसी कक्ष, ओपीडी, स्टोर रूम सहित मरीजों से संबंधित कार्यों का जायजा लिया और अस्पताल की लचर व्यवस्था व साफ-सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रबंधन को फटकार भी लगायी. कई कर्मियों के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर विभागीय कार्रवाई की भी बात कही. वहीं वैसे कर्मियों का वेतन काटने का आदेश दिया गया. इसके साथ ही कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी गड़बड़ी एवं कमियां पायी गयी तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें. उन्होंने कहा कि जो भी कर्मी काम में लापरवाही बरतेंगे, तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी सर्जरी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट को इस्ट्रलाइज करने के बाद ही उपयोग में लाएं, अगर अस्पताल में इस्ट्रलाजेशन को लेकर बॉयलर नहीं है, तो सिविल सर्जन से मांग करें. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजिमा निशात से कहा कि ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले कर्मी व अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों की रिपोर्ट बनाकर भेजें. इसके साथ ही कहा कि अगर किसी जरूरी समान की कमी है तो इसकी रिपोर्ट बनाकर जल्द विभाग को भेजें. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजिमा निशात, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियदर्शिनी कुमारी, बीसीएम निधि कुमार, एसटीएस मनोज ठाकुर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है