29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर किऊल जलाशय परियोजना के लाभुकों को शीघ्र मिलेगा लाभ: मंत्री

अपर किऊल जलाशय परियोजना सहित सभी सिंचाई व्यवस्था बनेगी सुगम

जमुई. जिला स्थित सभी सिंचाई परियोजना को हर हाल में दुरुस्त कर खेत तक पानी पहुंचाया जायेगा. इसे लेकर अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. उक्त बातें शनिवार को अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने पत्रकारों के समक्ष कही. उन्होंने कहा कि जिला में संचालित विकास योजना को लेकर डीएम समेत सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी है और सभी विभागों से योजनाओं की जानकारी ली गयी है. डीएम के माध्यम से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज कर इसे अमलीजामा पहनाया जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग समेत सभी विभागों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है, ताकि योजना धरातल पर साकार हो सके. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है अपर किऊल जलाशय परियोजना से होने वाली सिंचाई बाधित हो रही है. इसे लेकर पदाधिकारियों से कहा गया है कि सभी सिंचाई परियोजना की समस्या को शीघ्र दूर कर पटवन की व्यवस्था सुचारू करवायें, इसमें किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. इस दौरान पत्रकारों के द्वारा मुख्यालय स्थित सरकारी बस डिपो के जर्जर हो जाने के बाबत जानकारी दिये जाने पर कहा कि इस दिशा में जो भी संभव होगा किया जायेगा. बीस सूत्री कमेटी के गठन के बाबत कहा कि पहले हम लोग महागठबंधन में थे, अब एनडीए के घटक दलों के साथ जल्द नयी कमेटी का गठन किया जायेगा. महागठबंधन के द्वारा किये जा रहे प्रतिरोध मार्च के बाबत कहा कि राजद के शासन काल में मुख्यमंत्री आवास से ही रंगदारी व फिरौती की मांग की जाती थी. प्रतिरोध मार्च कर रहे नेताओं को पहले इसका जवाब देने की आवश्यकता है. इस दौरान मंत्री सुमित कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी, डीएम राकेश कुमार के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें