प्रतिनिधि, पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरघट-मधेपुरा मुख्य सड़क मार्ग स्थित विशनपुर चिमनी के समीप शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित चार चक्का वाहन ने सड़क किनारे बैठकर बातचीत कर रहे तीन लोगों को रौंद दिया. इन लोगों को रौंदते हुए वाहन घर में घुस गया. वाहन की चपेट में आने से विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 6 के निवासी 40 वर्षीय अजय सुतिहार, पिता रामजी सुतिहार, 30 वर्षीय धर्मेंद्र कामती, पिता नुनुलाल कामती की मौत हो गयी, जबकि तीसरा युवक जीतन कामती पिता तूलो कामती गंभीर रूप से जख्मी है व सहरसा के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात लाइट नहीं रहने के कारण भीषण गर्मी से राहत के लिए स्थानीय अजय सुतिहार, धर्मेंद्र कामती व जीतन कामती अपने घर के समीप सड़क से पूरब किनारे बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान पतरघट बाजार की तरफ से एक काला रंग की चार चक्का पेजेरो इंडीवर नंबर बीआर 19 सी 8847 चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर विद्युत प्रवाहित बिजली खंभा को तोड़ते हुए दूसरी तरफ बैठे इन तीनों को रौंदते एक निजी क्लिनिक में घुसकर घर में लगें सीमेंट से बने पिलर के खंभा को तोड़ते हुए घर में लगे हुए बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना को देख जुटे परिजनों व स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया व अपने कब्जा में लेकर जमकर धुनाई कर दी. आनन-फानन में निजी वाहन से तीनों जख्मी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा ले जाया गया. इस दौरान अजय सुतिहार व धर्मेंद्र कामती ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि जीतन कामती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देख डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जिसका सहरसा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मौत की खबर से भड़का ग्रामीणों का गुस्सा अजय व धर्मेंद्र की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा व घटना स्थल के समीप रात में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना व सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पतरघट थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने पहुंच जानकारी लेते स्थिति की भयावहता को देख विभाग के वरीय अधिकारियों को घटना के संबंध में सूचना दी. इसके बाद एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में सौरबाजार थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार, पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव सहित पुलिस अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह, नीरज कुमार पासवान, विकास कुमार सिंह, विष्णुदेव मोदी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों से बातचीत कर समझाते बुझाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त व कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. साथ ही चालक गुडू कुमार, पिता जयजयराम मिस्त्री ग्राम भपटिया थाना सौर बाजार को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाते हुए अपने कब्जा में लिया तथा समझदारी का परिचय देते हुए सुझबूझ से पहल कर रात के करीब दो बजे जाम हटवाया. इसके बाद थाना अध्यक्ष ने मधेपुरा मेडिकल काॅलेज पहुंच शव की कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भिजवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है