15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के नेतृत्व में दुनिया में बज रहा भारत का डंका : वीणा

डेरा चौक बाजार पर वैशाली की नवनिर्वाचित सांसद वीणा देवी व एमएलसी दिनेश सिंह का शनिवार को नागरिक अभिनंदन समारोह किया गया.

डेराचौक में बनेगा स्व प्रेमचंद द्वार, वैशाली सांसद व विधान पार्षद का नागरिक अभिनंदन मीनापुर : डेरा चौक बाजार पर वैशाली की नवनिर्वाचित सांसद वीणा देवी व एमएलसी दिनेश सिंह का शनिवार को नागरिक अभिनंदन समारोह किया गया. अध्यक्षता महंथ कृतभूदेव दास उर्फ राजीव कुशवाहा ने की. सांसद वीणा देवी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत का डंका पुरी दुनिया में बज रहा है. यहां भी हम लोग पीएम के नेतृत्व मे बेहतर कार्य करेंगे. उन्होंने घोषणा की कि डेरा चौक बाजार पर स्व प्रेमचंद द्वार का निर्माण किया जायेगा. जिस पर लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा. उन्होंने अपील की कि बिचौलियों के माध्यम से नहीं बल्कि हमसे डायरेक्ट मिले. डेरा चौक के दुकानदारों द्वारा सांसद से बाजार में एक बैंक की मांग की गयी. इस पर सांसद ने कहा कि हम जल्द ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर इस प्रस्ताव को रखेंगे. एमएलसी दिनेश सिंह ने कहा कि स्व प्रेमचंद हमारे पुराने मित्र थे. वर्ष 2001 में जब हम डेरा चौक बाजार पर आए थे तो उन्होंने मुझे सिक्का से तौला था. उन्होंने कहा कि मीनापुर में हम सड़कों की जाल बिछाने का कार्य करेंगे. सड़क नली गली शौचालय पर विशेष ध्यान रखते हुए कार्य किया जाएगा. पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने कहा कि चुनाव से पहले हमने वादा करवाया था कि डेरा चौक पर कार्यक्रम किया जाएगा. बैठक के दौरान पूर्व मंत्री ने स्व प्रेमचंद्र द्वार बनाने की मांग की थी जिस पर सांसद वीणा देवी ने घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने किया. समारोह में पंसस अमित साह, प्रभु कुशवाहा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव, कार्तिक मणी, केदार साहनी, बिंदेश्वर साहनी, ऋतुराज कुशवाहा, शिवचंद्र प्रसाद, नीलम कुशवाहा, मुकेश राणा, रंजन सिंह, कमोद पासवान, श्याम कुमार कुशवाहा उर्फ सुंदर जी, राजकिशोर प्रसाद, बीरेंद्र कुमार, राजू सिंह, राम एकबाल प्रसाद सहित हजारों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें