24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में तीन दर्जन प्रस्ताव पास

सकरा प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर सभा भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नूर आलम ने की. इ

प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर सभा भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नूर आलम ने की. इसमें सकरा रेफरल अस्पताल, प्रखंड अंचल कार्यालय एवं सकरा थाना कार्यालय के नया भवन सहित तीन दर्जन प्रस्ताव को समिति सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. बैठक में पंसस आशुतोष ठाकुर ने बताया कि जोगनी गांव के डीलर जून महीना में उपभोक्ताओं का अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया है. इस पर एमओ एवं पंसस में नोक-झोंक हुई. उसके बाद बीडीओ ने एक सप्ताह में जांच करने का आश्वासन दिया. बैठक में रेफरल अस्पताल के प्रसव कक्ष में पदस्थापित एएनएम को हटाकर जीएनएम को पदस्थापित करने का प्रस्ताव प्रमुख ने लाया, जिसे सभी सदस्यों ने पारित कर दिया. बैठक में मुखिया अवधेश सिंह ने मड़वन पंचायत सरकार भवन पर अतिक्रमण हटाने एवं स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार ने रेफरल अस्पताल परिसर में अतिक्रमण खाली कराने का प्रस्ताव लाया. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रभूषण सिंह अशोक ने सदन को बताया कि प्रखंड के डीलरों को कोरोना काल में गरीब कल्याण योजना का अनाज नहीं मिला. लेकिन डीलरों की पाॅस मशीन पर अनाज चढ़ा दिया गया. अब डीलरों को अनाज नहीं दिया जा रहा है. मुखिया राजेश कुमार मिश्रा ने एपीएचसी सीहो को सफल संचालन की मांग की . प्रमुख ने निजी विद्यालय मे गरीब छात्रो को निःशुल्क शिक्षा सुनिश्चित कराने की मांग शिक्षा पदाधिकारी से की . बैठक मे बिजली , कृषि , बाल विकास, आपूर्ति ,राजस्व पर चर्चा हुई. बैठक मे जिलापार्षद अनिल कुमार, जिलापार्षद संगीत पासवान, सुरेश प्रसाद यादव, सीओ पल्लवी कुमारी , स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, एम ओ सविता कुमारी , कृषि पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार, पंसस रंजीत सिन्हा , मुखिया दिनेश कुमार पुष्पम, मुखिया अमर पासवान, उपप्रमुख मदन प्रसाद सिंह, मुखिया अजय कुमार, पंसस अरूण कुमार सिंह, पंसस संजय शर्मा , पंसस रूबी शर्मा , मुखिया बबीता कुमारी , मुखिया संजय साह, मुखिया गीता देवी आदि उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें