बेगूसराय. महापौर पिंकी देवी के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन के द्वारा शनिवार को नाला पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया.उक्त अभियान शहर के सबसे घनी व्यवसायिक क्षेत्र चट्टी रोड में किया गया.इस अभियान के तहत इंद्र बाबू चौक से रतनपुर धर्मशाला तक नाला पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. इससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. उल्लेखनीय है कि मानसून अवधि में जल-जमाव पर नियंत्रण एवं नागरिक सुविधा बहाल करने के निमित्त शहरी क्षेत्र के सुगम जल निस्सरण हेतु नगर निगम प्रशासन के द्वारा निरंतर नाला का सफाई का कार्य कराया जा रहा है.जिस क्रम में कई जगहों पर लोगों के द्वारा नाला का अक्रिमण कर लिये जाने के कारण सफाई कार्य कराने में कठिनाई होती रही है.नाला के अतिक्रमण को हटाये जाने के अभियान से सिर्फ जलनिकासी की सुविधा नहीं बढ़ती है.बल्कि चट्टी रोड में लगने वाले जाम की समस्या से भी कुछ निजात मिल सकती है और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.यही वजह है कि जब चट्टी रोड जैसे कम चौड़ाई वाली सड़क और सघन आवागमन के क्षेत्र में जब अतिक्रमण हटाओ अभियान चला तो राहगीरों के द्वारा भी उक्त अभियान चलाये जाने पर निगम प्रशासन की प्रशंसा होने लगी. महापौर द्वारा बताया गया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और जहां भी नाला पर अतिक्रमण पाया जायेगा, उसे निगम प्रशासन के द्वारा हटाया जायेगा. इसके बावजूद पुनः अतिक्रमण किये जाने पर जुर्माना वसूली एवं संबंधित व्यक्ति व दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.अभियान के दौरान उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी अनुराग कुमार व सूरज कुमार, कनीय अभियंता राजीव सिंह, प्रभारी सफाई निरीक्षक, सभी सफाई जमादार एवं निगम कर्मी सहित दर्जनों स्वच्छता सेनानी भी शामिल थे.विदित हो कि शहर में महाजाम की समस्या से भी लोग वर्षों से हलकान थे.लेकिन महापौर पिंकी देवी द्वारा विभिन्न चिन्हित चौराहे पर यातायात मित्र की नियुक्ति की गयी. महापौर द्वारा यातायात मित्र की नियुक्ति जैसे कदम उठाने के बाद शहर में महाजाम की समस्या पर बहुत हद तक विराम लगा और लोगों ने राहत की सांस ले रहें हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है