नवंबर माह में अपराधियों के हमले में गंभीर रूप से घायल लातेहार के छिपादोहर थाना के रिजर्व गार्ड काशीनाथ कुम्हार (46) की मौत शनिवार को बरोरा स्थित अपने आवास पर हो गया. शव का पोस्टमार्टम कराकर बरोरा पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया. दुर्गा मंदिर परिसर में शव रख कर शोक सलामी दी गयी. फिर तेलमच्चो स्थित दामोदर घाट पर दाह संस्मृकार कर दिया गया. बरोरा थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व तथा लातेहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सार्जेंट संतोष शर्मा की उपस्थिति में सलामी के उपरांत दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर सांसद ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी, मुखिया सरिता देवी, पंसस सरस्वती देवी, विनोद साव, बलिराम चौहान, देवानंद साव, आजाद कुम्हार ने पहुंच कर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी. सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने शोक व्यक्त किया. निधन पर पत्नी पिंकी देवी तथा वृद्ध मां सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता किशुन राम कुम्हार की मृत्यु चार वर्ष पूर्व हुई है. मृतक को पत्नी के अलावा दो पुत्र आर्यन 22 वर्ष व आरव 13 वर्ष का है. काशीनाथ की ज्वाइनिंग धनबाद में वर्ष 2005 में हुई थी. वर्ष 2011 धनबाद से स्थानांतरित होकर लातेहार जिला हो गया था.
नवंबर माह में अपराधियों ने किया था जानलेवा हमला
काशीनाथ कुम्हार 22 नवंबर 2023 को सुबह अपने थाना से मोटरसाइकिल में तेल भरवाने के लिए भट्ठी मुहल्ला स्थित पेट्रोल पम्प जा रहे थे. पंप से कुछ दूर पहले ही कुछ अपराधियों ने अपनी बोलेरो से आये और काशीनाथ से मारपीट की. फिर कुदाल से हमला कर अधमरा हालत में सड़क पर ही फेंक दिया था. उस मामले पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने अभियुक्त राहुल सिंह, निरंजन खलखो, किशोर खलखो, बबलू सिंह तथा उमेश सिंह को जेल भेज दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है