12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री के निधन पर सर्वदलीय नेताओं ने जताया दुख

कटिहार के राजनीतिक व सामाजिक जीवन को अपूरणीय क्षति

कटिहार. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्राणपुर के पूर्व विधायक व समाजवादी नेता महेन्द्र नारायण यादव के निधन पर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की है. राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से राजद को अपूरणीय क्षति हुई है. विगत भविष्य में उनकी कमी काफी खलेगी. उनके निधन से कटिहार के राजनीतिक और सामाजिक जीवन को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने उनके बारे में बताया कि वे हमेशा से गरीब गुरबों को साथ लेकर चलनेवाले नेता की भूमिका निभायी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल से अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार के विधायक और बिहार सरकार के पूर्व पथ निर्माण राज्यमंत्री प्राणपुर से पांच बार विधानसभा से प्रतिनिधित्व की. दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया. इधर समाज सेवी राजेश गुरनानी ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्राणपुर के पूर्व विधायक व समाजवादी नेता महेन्द्र नारायण यादव के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने बताया कि कटिहार उनके निधन से एक समाजवादी नेता को खो दिया है.

पूर्व डिप्टी सीएम ने निधन पर शोक जताया

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, प्राणपुर के पूर्व विधायक समाजवादी नेता महेंद्र नारायण यादव के निधन पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने गहरा शोक व्यक्त किया है. निधन की सूचना मिलते ही पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री प्रसाद कटिहार स्थित स्व यादव के आवास पर पहुंच उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया. पूर्व उप मुख्यमंत्री के संग भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो भाजपा नेता गजेंद्र नाथ पाठक, बबन झा, मनोज सरकार आदि ने भी स्व यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें