23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयनगर के शहीद चौक पर लगेगी शहीद नथुनी शाह की प्रतिमा

जयनगर के शहीद चौक पर शहीद नथुनी शाह का प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. इसको लेकर शनिवार को स्मारक निर्माण का कार्य शुरु किया गया.

मधुबनी. जयनगर के शहीद चौक पर शहीद नथुनी शाह का प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. इसको लेकर शनिवार को स्मारक निर्माण का कार्य शुरु किया गया. बतातें चलें कि नथुनी साह देशभक्त थे. वे दुल्लीपट्टी के नवयुवकों के साथ भारत के आजादी के लिए दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रणनीति बनाकर आजादी के लिए सक्रिय रहे. उनके साथ गांव के गुलाब झा, अनिरुद्ध पंडित, बिरजू साह ने प्रमुख रूप से भारत के आजादी के मुहीम में शामिल रहे. द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटिश के द्वारा भारत के स्वतंत्रता की घोषणा का आश्वासन नहीं प्राप्त होने पर महात्मा गांधी के द्वारा 8 अगस्त 1942 से भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया गया. जिसमें जयनगर अनुमंडल के स्वतंत्रता सेनानी के साथ मिलकर दुल्लीपट्टी पंचायत के नथुनी साह ,गुलाब झा,अनिरूध्द पंडित, बिरजू साह समेत अन्य सक्रिय रूप से भारत छोड़ो आंदोलन चलाने लगे. 13 अगस्त 1942 को जयनगर थाना का घेराव भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा किया गया. जिसमें ये लोग जयनगर थाना का घेराव किया. जिसपर ब्रिटिश सरकार के पुलिसकर्मियों ने स्वतंत्रता सेनानियों पर फायरिंग प्रारंभ कर दिया. पुलिस के द्वारा गोली चलने पर भी नथुनी साह गोलियां की परवाह किये बिना निर्भीक होकर डटे रहे. पुलिस की गोली से भारत माता के सच्चे सपूत नथुनी शाह शहीद हो गए. उनके साथियों ने शहीद नथुनी साह को लेकर ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध नारा लगाते हुए शिलानाथ धाम के पास उनका अंतिम संस्कार किया. जयनगर थाना स्थित शहादत स्थल पर शहादत दिवस 13 अगस्त 1942 से लोगों ने उनके शहादत स्थल को शहीद चौक कहकर पुकारने लगा. स्मारक के विकास के लिए लोगों सोशल वर्क एण्ड दुल्लीपट्टी के अध्यक्ष विरेंद्र यादव व मुखिया महासंघ के अध्यक्ष रूपम कुमारी से आग्रह किया. जिस पर उन्होंने स्थल का विकास व प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की. मौके पर भाकपा माले के सचिव भूषण सिंह नगर पंचायत के पूर्व उप पार्षद अशोक पासवान, प्राइवेट इंस्टिट्यूट एण्ड स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष शिक्षाविद मनीष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें