मोतिहारी.तीन एजेंसियों से बेंच -डेस्क का क्रय करने पर डीपीओ स्थापना ने रोक लगा दी है. इन एजेंसियों द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए बेंच-डेस्क में गड़बड़ी मिली है अथवा मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है. इस संबंध में डीपीओ साहेब आलम ने संबंधित उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा है. डीपीओ ने वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत उक्त एजेंसियों से बेंच -डेस्क का क्रय नहीं करने का आदेश जारी किया है. इसके बावजूद यदि प्रधानाध्यापकों के द्वारा उक्त एजेंसियों से क्रय किया जाता है तो उसके भुगतान की सारी जवाबदेही संबंधित विद्यालय के प्रधान की होगी. बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि उक्त एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराए गए बेंच -डेस्क में गड़बड़ी है. जिसको लेकर उक्त तीनों एजेंसियों से 14 जून को जवाब -तलब करते हुए दंड आरोपित किया गया है. जिन तीन एजेंसियों के विरुद्ध डीपीओ ने कार्रवाई की है उनमें धीरज इंटरप्राइजेज तुरकौलिया, शिन्नी इंटरप्राइजेज अरेराज तथा आदर्श इंटरप्राइजेज अरेराज शामिल है. कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीनों एजेंसियों से दो लाख 60 हजार का अर्थ दंड लगाया गया है. धीरज इंटरप्राइजेज पर दस हजार, शिन्नी इंटर प्राइजेज पर 50 हजार व आदर्श इंटरप्राइजेज पर दो लाख का अर्थदंड लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है