एसआरके डीएवी सरिया में शनिवार को विद्यालय परिवार व पुलिस ने साइबर अपराध को ले जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें 10वीं व 12वीं के बच्चों ने भाग लया. सरिया एसडीपीओ धनंजय राम तथा विशिष्ट अतिथि सरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह थे. एसडीपीओ धनंजय राम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में दिन-प्रतिदिन साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है. इसे रोकने के लिए प्रशासन तत्पर है. इसके बाद भी लोगों को खुद भी जागरूक रहना होगा. उन्होंने साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे बचने के टिप्स दिये. कहा कि कोई भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी भी ऐसे आदमी को ना दें. ऐसे एप्प या साइट पर नहीं जायें, जहां उसे ठगी की संभावना हो. ठगी होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें. राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें या हेल्पलाइन नंबर 1908 पर कॉल करे अपनी शिकायत दर्ज करायें. थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चे मोबाइल फोन से दूर रहें. उच्च लक्ष्य प्राप्ति के लिए विद्यार्जन करें. विद्यालय के शिक्षक मो. दानिश ने भी बच्चों को कई जानकारी दी. संचालन इंद्रेश कुमार चौबे ने किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक एसके मिश्रा, पी झा, बीके साव, सोनी चौबे, राज कुमार समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है