शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सोनम बिश्नोई के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह साक्षरता कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कॉन्फ्रेंस हॉल में विद्वान मध्यस्तों, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों व पीएलबी के बीच किया गया. रिसोर्स पर्सन के रूप में अवर निरीक्षक गुंजन कुमार मुख्य रूप से साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी गयी. ताकि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जागरूकता फैला सके. बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम के चक्कर में फंस गए हैं तो उन्हें हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सारी जानकारी देनी चाहिए. सभी बैंकों से इस नंबर का कनेक्शन रहता है जैसे ही आप शिकायत दर्ज करते हैं, तुरंत ही उसे संबंधित बैंक में ट्रांसफर किया जाता है और जिस खाते में ट्रांजैक्शन हुआ, उसे खाते को फ्रीज कर दिया जाता है. ऑनलाइन पोर्टल पर भी इसकी शिकायत कर सकते हैं. कार्यक्रम में सचिव श्रीमती बिश्नोई के द्वारा बताया गया कि रोज नए- नए तरीके से साइबर फ्रॉड करते हैं उससे भी हमें बचने की आवश्यकता है और इसका प्रचार प्रसार भी करना है ताकि आम नागरिक इससे बच सकें. साइबर फ्रॉड काफी तेजी से बढ़ रहा है. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सचिव के द्वारा 45 दिवसीय दिव्यांग कार्यक्रम के बारे में जानकारी सभी पीएलबी को दी गई. सभी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जो भी दिव्यांग बच्चे से मिलेंगे, उनकी जो समस्याएं हैं, उन्हें सरकार की कौन-कौन सी योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें कौन सी योजना का लाभ दिया जा सकता है, के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक टीम गठन किया गया है जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा का प्राधिकार, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारी शामिल है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलबी एवं कार्यालय सहायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है