24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेबीकेएसएस नेता पर हमले के विरोध में निकला विरोध मार्च

रांची में सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन को साथ देने गए जेबीकेएसएस नेता देवेंद्र नाथ महतो पर पूर्ण लाठी चार्ज कर घायल कर देने की घटना को लेकर सरिया में मशाल रैली निकाली गई.

रांची में सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन को साथ देने गए जेबीकेएसएस नेता देवेंद्र नाथ महतो पर पूर्ण लाठी चार्ज कर घायल कर देने की घटना को लेकर सरिया में मशाल रैली निकाली गई. इसे लेकर शनिवार की शाम सरिया अस्पताल मैदान से झंडा चौक तक जेबीकेएसएस के जिला सचिव धर्मपाल महतो की अगुवाई में यह मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान हेमंत सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाये गये. मशाल जुलूस सरिया झंडा चौक पर आकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि रांची में शुक्रवार को शांति पूर्ण ढंग से सहायक पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन किया जा रहा था. इसी बीच अचानक उनके ऊपर झारखंड सरकार के तैनात पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया. उस लाठी चार्ज के विरोध में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. कहा कि झारखंड सरकार खुद अपना वेतन साल दर साल बढ़ाती है. वहीं झारखंड सरकार के सहायक रक्षक पुलिस बल का वेतनमान मात्र दस हजार दिया जाता है. इस मंहगाई में आखिर इतनी कम वेतन में घर परिवार चलना मुश्किल है. वेतन वृद्धि के लिए 5 वर्षों में एक बार मांग करने पर उन लोगों पर बर्बरता पूर्व लाठियां बरसाया गया. आखिर यहां के युवा क्या करें. दूसरी ओर आज इस क्षेत्र के युवा रोजगार की तलाश में विदेश जाते हैं तो वहां भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. नुक्कड़ सभा के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. इस मौके पर शौर्य संतोष, दीपक यादव, शशि ठाकुर, जगदीश महतो, करण ठाकुर, सूरज सिंह, पवन कुमार, पुनीत मंडल, हरेंद्र, विकास साव, जीतन यादव, चंदन पासवान, रामदेव ठाकुर, सन्नी रविदास, आनंद साव, प्रदीप मोदी, परवीन पासवान, विरेंद्र पासवान, सन्नी पटेल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें