10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप लुटेरा गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, बंदूक, कारतूस, नकद रुपये जब्त

बालेश्वर और भद्रक जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है.

बालेश्वर. बालेश्वर और भद्रक जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पेट्रोल पंप के मालिक व कर्मचारियों को निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बंदूक, दो मैगजीन, पांच कारतूस, एक लाख 59 हजार रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया है. आरोपियों की पहचान बिहार राज्य के वैशाली जिला के देशरी थाना अंतर्गत मजरोही गांव के लोकेश सिंह (26), सोरो थाना अंतर्गत हांडहरिपुर गांव के प्रफुल्ल मलिक (24), बुड़ेई गांव के कमलागांत दास, शरत कुमार मलिक (26), बेलपुर गांव के शेख समराज (20) बतायी गयी है. एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. आरोपियों के नाम पर बालेश्वर और भद्रक जिला के विभिन्न थाना में 18 से अधिक मामले दर्ज हैं.

पेट्रोल पंप के मालिक व कर्मचारियों को बनाते थे निशाना

शनिवार को सोरो थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बालेश्वर एसपी सागरिका नाथ ने बताया कि पांच जुलाई की रात 10 बजे आरोपियों ने सोरो थाना अंतर्गत बेलपुर गांव के शरत कुमार साहू से तीन लाख 50 हजार रुपये लूट लिये थे. श्री साहू रात करीब 11 बजे अपना पेट्रोल पंप बंद कर घर जा रहे थे. उनकी शिकायत पर पुलिस केस संख्या 607/24 दर्ज कर जांच में जुटी थी. इस बीच नौ जुलाई को कुपारी स्थित एक पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी वर्तना स्थित इंडियन बैंक में 12 लाख रुपये जमा कराने जा रहे थे. इस दौरान छह आरोपियों ने बाइक से पहुंच कर उन्हें रोक लिया. एक कर्मचारी पर गोली चलाने के बाद वे रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये थे. घायल कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस केस संख्या 140/24 दर्ज कर जांच में जुटी थी.

आरोपियों की गिरफ्तारी को बनायी गयी थी पुलिस टीम

इस बीच सदर एसडीपीओ डॉ शशांक शेखर बेउरा के नेतृत्व में सोरो थाना अधिकारी प्रभांशु शेखर मिश्र व अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों को लेकर एक टीम का गठन बालेश्वर एसपी सागरिका नाथ ने किया था. इस टीम ने जांच के दौरान उक्त गैंग का पर्दाफाश किया. एसपी ने कहा कि मामले में एक आरोपी अब भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें