समस्तीपुर : बीपीएससी द्वारा तीन दिनों तक आयोजित होने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई-3 के दूसरे दिन शनिवार को 13 केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त हुई. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले प्रवेश शुरू हुआ. वहीं परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले यानी 11 बजे के बाद प्रवेश को बंद कर दिया गया. परीक्षार्थियों की कड़ी जांच के प्रबंध किए गए थे. जिससे गुजरने के बाद ही किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अंदर प्रवेश की इजाजत दी जा रही थी. इसके लिए प्रत्येक केंद्र के गेट पर ही दण्डाधिकारी और पुलिस अधिकारी अभ्यार्थियों की जांच में लगे हुए थे. जहां किसी को भी एडमिट कार्ड, कलम और पहचान पत्र के अलावा कोई भी चीज अंदर लेकर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. इस दौरान विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा विशेष रूप से निर्देशित किया गया था. जिसमें फोटो स्टेट, साइबर कैफे व कोचिंग पर भी पैनी नजर रखी गई. रविवार को भी 13 केंद्र पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है