25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के कौशल को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य

बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर एवं क्षमतालय फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनिया सूर्यकंठ में विगत छह दिनों से चल रहे लर्निंग फेस्टिवल के समापन समारोह का उद्घाटन विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद शिव शंभू कुमार ने किया

समस्तीपुर : बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर एवं क्षमतालय फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनिया सूर्यकंठ में विगत छह दिनों से चल रहे लर्निंग फेस्टिवल के समापन समारोह का उद्घाटन विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद शिव शंभू कुमार ने किया. बताते चलें कि एक सप्ताह से चल रहे इस लर्निंग फेस्टिवल में विज्ञान स्टूडियो, नाटक स्टूडियो, मधुबनी एवं मंडला आर्ट स्टूडियो, बोर्ड गेम स्टूडियो, पत्रकारिता स्टूडियो एवं कहानी स्टूडियो के माध्यम से विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के प्रदर्श तैयार किये. समापन के अवसर पर आयोजित लर्निंग फेस्टिवल मेला के दौरान इनका प्रदर्शन बच्चों तथा शिक्षकों के द्वारा किया गया. सभा को संबोधित करते हुए शिव शंभू कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है. उन्होंने इस बेहतरीन आयोजन के लिए विद्यालय परिवार सहित क्षमतालय फाउंडेशन के सभी वालंटियर को भी साधुवाद दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने बताया कि विगत छह दिनों में बच्चों ने गणित, विज्ञान, कठपुतली, क्विज पहेली आदि के तरह-तरह के मॉडल तैयार किया. बच्चों ने इसका खूब आनंद भी लिया. फेस्टिवल के समापन पर अंतिम दिन मेला का आयोजन कर सभी अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था. मौके पर शिक्षक अजय गुप्ता, चंदन कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, नीतू राय, रेखा कुमारी, संगीता कुमारी, सुषमा सहित क्षमतालय फाउंडेशन के प्रतिनिधि कृष्णा, निशा, कोमल, अमीषा आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर वर्ग 8 के छात्र साहिल, शैलेश, स्नेहा, संध्या, सलोनी आदि के द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट आकर्षण का केंद्र रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें