26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMC 21 July Shahid Diwas : तृणमूल की शहीद दिवस रैली के लिए सुरक्षा के चादर में लिपटा कोलकाता

TMC 21 July Shahid Diwas : मध्य कोलकाता की निगरानी पुलिस के 31 डिप्टी कमिश्नर व 80 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में होगा. मुख्य मंच के चारों तरफ स्निफर डॉग की मदद से लगातार समय-समय पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

TMC 21 July Shahid Diwas : 21 जुलाई को मध्य कोलकाता के विक्टोरिया हाउस के पास तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित होने वाली ‘शहीद दिवस’ (Shahid Diwas) रैली को लेकर सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभा मंच और आसपास के इलाकों में करीब 3500 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. इधर, कार्यक्रम को लेकर कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग के 1500 कर्मी अलग-अलग जगहों पर तैनात किये गये हैं.

त्रिस्तरीय रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

मध्य कोलकाता की निगरानी पुलिस के 31 डिप्टी कमिश्नर व 80 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में होगा. मुख्य मंच के चारों तरफ स्निफर डॉग की मदद से लगातार समय-समय पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. महानगर को जोड़ने वाले मार्गों पर वाहनों की चेकिंग बढ़ायी गयी है. मंच के आसपास लगे कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग के अलावा स्थानीय थाने की तरफ से लगाये गये कैमरे से लगातार निगरानी रखी जा रही है. यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

Modi Bihar Visit: नरेन्द्र मोदी 19 को आयेंगे बिहार, यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा के कार्यक्रम में होंगे शामिल

45 अतिरिक्त सीसीटीवी लगाये गये कैमरे

कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के अलावा पुलिस के अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों ने सभा मंच और आसपास इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सभा मंच के आसपास लगभग हैं. मंच के पास की कोलकाता पुलिस की ओर से एक अतिरिक्त कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. महानगर के 18 इलाकों में एंबुलेंस तैनात किये गये हैं.

Mamata Banerjee : पीएम मोदी व ममता बनर्जी 7 महीने बाद होंगे एक दूसरे के आमने- सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें