28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीसी-पीएनडीटी के फाॅर्म बी अभिलेखों के साथ तीन दिनों में समर्पित करने का निर्देश

क्लीनिक व अस्पताल संचालकों को दिया गया अंतिम रिमाइंडर, नहीं उपलब्ध कराने पर निबंधन होगा रद्द

बोकारो. जिले में संचालित विभिन्न अल्ट्रासाउंड क्लीनिक, सेंटर व अस्पताल संचालकों को सूचित किया गया था कि फॉर्म बी की मूलप्रति आवश्यक अभिलेखों के साथ (पीसी-पीएनडीटी के तहत) अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन कार्यालय को 10 दिनों के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया गया था. समय समाप्ति के बाद भी इन्होंने उपलब्ध नहीं कराया है. ऐसे सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक, सेंटर, अस्पताल संचालकों को डीसी विजया जाधव ने अंतिम स्मार (रिमाइंडर) पत्र जारी कर तीन दिनों के अंदर वांछित अभिलेख सिविल सर्जन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया है. नहीं तो संबंधित क्लीनिक का निबंधन रद्द करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

इन्हें दिया गया अंतिम रिमांइडर

शांति अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटर (157 कोऑपरेटिव कॉलोनी), बोकारो जनरल हाॅस्पिटल (बीजीएच सेक्टर 4 बोकारो), ह्यूमन केयर डायग्नोस्टिक (जीबी- 28 सिटी सेंटर बोकारो), योगमाया आरोग्य (154 को-ऑपरेटिव कॉलोनी बोकारो), वरसीके स्कैन सेंटर (श्री दुर्गा मेडिकल जोधाडीहमोड़ चास), कार्डी केयर सेंटर (प्लॉट नंबर 24 को-ऑपरेटिव कॉलोनी बोकारो), बीटीपीएस हॉस्पिटल (बोकारो थर्मल), शहीद तिलका मांझी मेमोरियल हॉस्पिटल डीवीसी सीटीपीएस, डाॅ मोहंती क्लिनिक (जवाहर नगर बेरमो बोकारो), सदर हास्पिटल बोकारो, सिद्धी आइवीएफ लैब (प्लॉट नंबर जीबी 18 सिटी सेंटर सेक्टर 4 बीएस सिटी), दिव्यम डायग्नोस्टिक (प्लॉट नंबर बी-2 सेंटर मार्केट सेक्टर 9 बोकारो), जैन हॉस्पिटल (बिरसा डेंटल कॉलेज सेक्टर 8सी. बीएस. सिटी बोकारो), शिवम डायग्नोस्टिक (ई-2 लक्ष्मी मार्केट सिटी सेंटर सेक्टर 4 बीएस सिटी बोकारो), कार्डी केयर सेंटर (प्लॉट नंबर जीबी- 13 सिटी सेंटर बीएस सिटी बोकारो), देवांश मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (आइटीआइ मोड़ नियर अमृत पार्क चास), एडवांस्ड डायग्नोस्टिक सेंटर (सी-वन/20डी सिटी सेंटर बीएस सिटी बोकारो), निरोग हेल्थ केयर सेंटर (प्लॉट नंबर 05/17 सिटी सेंटर सेक्टर 4 बीएस सिटी बोकारो) का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें