26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसिड अटैक मामले में फरार अभियुक्त को बेंगाबाद पुलिस ने दबोचा

बेंगाबाद पंचायत के मुखिया पति विजय सिंह के पर केमिकल अटैक करने के मामले में फरार चल रहे बेंगाबाद चौक निवासी उमापति टेलीकॉम के संचालक उद्भव भदानी निशु को बेंगाबाद पुलिस ने जाल बिछाकर धर दबोचा. फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस काफी चौकस थी.

बेंगाबाद पंचायत के मुखिया पति विजय सिंह के पर केमिकल अटैक करने के मामले में फरार चल रहे बेंगाबाद चौक निवासी उमापति टेलीकॉम के संचालक उद्भव भदानी निशु को बेंगाबाद पुलिस ने जाल बिछाकर धर दबोचा. फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस काफी चौकस थी. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के निर्देश पर चपुआडीह चौक में वाहन जांच अभियान शुरू की गयी. शनिवार की देर शाम को एक कार में सवार होकर फरार अभियुक्त देवघर से गिरीडीह की ओर जा रहा था. जांच के दौरान अभियुक्त पुलिस पकड़ के आ गया. अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे थाना ले आयी. बताया जाता है कि वर्ष 2022 में दुर्गा पूजा के समय बेंगाबाद चौक में दुकानदार व ग्रामीण के बीच मारपीट की घटना हो गयी थी. मामला सलटाने गये मुखिया पति विजय सिंह पर केमिकल से अटैक किया गया था, जिससे उनकी आंखों पर गहरा प्रभाव पड़ा था. इस संबंध में थाना में कांड संख्या 232/22 के तहत केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के बाद से नामजद अभियुक्त उद्भव भदानी फरार चल रहा था. इधर, शनिवार की शाम गुप्त सूचना पर बेंगाबाद पुलिस ने चपुआडीह के पास वाहन जांच अभियान चलाकर धर दबोचा. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निर्गत हुआ था. उसके घर में इश्तेहार चिपकाया गया, लेकिन वह फरार चल रहा था. गुप्त जानकारी के अनुसार उसे गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें