25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला में स्वास्थ्य विभाग 13 स्थानों पर लगायेगा मेडिकल कैंप, 40 चिकित्सकों की तैनाती

श्रावणी मेला में स्वास्थ्य विभाग 13 स्थानों पर लगायेगा मेडिकल कैंप

40 चिकित्सक, 117 पारामेडिकल व 6 एंबुलेंस श्रावणी मेला को लेकर तैनात

बाहर से आने वाले चिकित्सकों के लिए तारापुर व संग्रामपुर में किया गया है आवासन की व्यवस्था

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन – 20. कांवरिया पथ में बनाया गया मेडिकल कैंप.

प्रतिनिधि, मुंगेर

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से आरंभ होने जा रहा है. वहीं मुंगेर जिले में पड़ने वाले कांवरिया मार्ग में श्रावणी मेला के दौरान आने वाले कांवरियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. जिसके लिए विभाग द्वारा कांवरिया मार्ग में कुल 13 स्थानों पर अस्थायी मेडिकल कैंप लगाया गया है. जहां कुल 40 चिकित्सक, 117 पारामेडिकल कर्मी व 6 एंबुलेंस को तैनात किया गया है. जबकि श्रावणी मेला के दौरान मुंगेर जिला क्षेत्र में बाहर से आये चिकित्सकों व पारामेडिकल कर्मियों के लिए तारापुर व संग्रामपुर में आवासन की व्यवस्था की गयी है.

13 स्थानों पर बनाये गये हैं अस्थायी स्वास्थ्य शिविर

श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुंगेर जिले में पड़ने वाले कांवरिया पथ में कुल 13 स्थानों में अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाया गया है. जिसमें कमरांय, शाहकुंड मोड, असरगंज थाना मोड़, तेधरा, धोबई, गोगीचक, छत्रहारपुर, धर्मनारायण तारापुर, रेन सेंटर तारापुर, लड़ैयामोड़, मनिया धर्मशाला, शंकर गणेश धर्मशाला तथा कुमरसार धर्मशाला शामिल है. इन सभी अस्थायी चिकित्सा शिविर में तीन शिफ्ट में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गयी है. जिसके लिए कुल 40 चिकित्सकों, 117 पारामेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

प्रत्येक चिकित्सका शिविर में 73 प्रकार की दवायें होगी उपलब्ध

स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रावणी मेला के दौरान 13 अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों के लिए कुल 6 एंबुलेंस को तैनात किया गया है. जो पूरे मेले के दौरान अलर्ट मोड में रहेंगे. इसके अतिरिक्त प्रत्येक चिकित्सा शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 73 प्रकार की दवाओं को रखा जायेगा. जिसमें स्नेक बाइट और डॉग बाइट के मामले की दवा भी उपलब्ध रहेगी. इसके अतिरिक्त प्रत्येक शिविर में ब्लीचिंग पाउडर व चूना की व्यवस्था होगी. जो समय-समय पर आसपास के कांवरिया पथ में छिड़काव करेंगे. वहीं प्रत्येक शिविर में दो-दो बेड की व्यवस्था की जायेगी.

निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर बनेगी टीम

सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जबकि प्रखंडवार मुंगेर क्षेत्र में पड़ने वाले कांवरिया मार्ग में लगाये गये अस्थायी चिकित्सा शिविरों के निरीक्षण को लेकर प्रखंडवार नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि जिला स्तर से भी जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त निरीक्षण दल तैयार किया जा रहा है. जो मेले के दौरान चिकित्सा शिविर में व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें