-कमरा संख्या 32 में बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान पकड़ा गया -आधार कार्ड पर बदला था फोटो, केस दर्ज करने को आवेदन मुजफ्फरपुर. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तीसरे चरण में आयोजित अध्यापक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी नीतीश्वर कॉलेज केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. शनिवार को परीक्षा शुरू होते ही बाॅयाेमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज होने के दौरान फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया. पहले तो उसका बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो सका. जब आधार कार्ड से ऑथेंटिकेट कर सत्यापन की कोशिश की गयी तो भी फेल हो गया. युवक से जब आधार कार्ड लेकर उसका मिलान किया गया तो पाया गया कि उसने आधार कार्ड पर फोटो ही बदल दी गयी है. पूछताछ के दाैरान युवक ने लिखित व माैखिक रूप से अपनी गलती स्वीकार कर ली. उसे मिठनपुरा थाने के हवाले कर दिया गया है. साथ ही प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने मूल व फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा है कि काॅलेज में कमरा संख्या 32 में बायाेमेट्रिक मिलान के दाैरान अभिषेक कुमार की जगह राेहतास जिला के राजपुर थाना के प्रतापगंज का राजीव कुमार परीक्षा देता पकड़ा गया. बायाेमेट्रिक अटेंडेंस में एजेंसी के कर्मी ने आधार और बायोमेट्रिक का सत्यापन किया, लेकिन उसका ब्योरा नहीं मिला. उसने केंद्राधीक्षक काे इसकी सूचना दी. इसके बाद उसे परीक्षा कक्ष से अलग से बैठाकर पूछताछ शुरू की गयी. केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य प्राे.मनाेज कुमार के साथ ही जाेनल मजिस्ट्रेट मृदुला कुमारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट भृगुनाथ सिंह व डॉली कुमारी के साथ ही पुलिस पदाधिकारी अनुराधा व पिंकू कुमार के समक्ष राजीव ने स्वीकार किया कि अभिषेक कुमार की जगह पर वह परीक्षा देने आया था. उसने कहा कि अभिषेक के आधार कार्ड पर अपनी तस्वीर लगा दी थी. उसके पास से अभिषेक का एडमिट कार्ड व आधार कार्ड भी बरामद किया गया. मिठनपुरा थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि प्राचार्य की ओर से दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है