19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ मूल्य की संपत्ति इडी ने की कुर्क

इडी ने कंपनी की करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है. इनमें नकदी साथ-साथ अलग-अलग बैंक खातों के फिक्सड डिपोजिट की रकम भी है.

ओएमआर शीट बनाने

वाली कंपनी पर कार्रवाई संवाददाता, कोलकाता

शिक्षक नियुक्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में इस्तेमाल ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (ओएमआर) शीट उपलब्ध कराने और संरक्षित करने के लिए जिम्मेदार आउटसोर्स एजेंसी मेसर्स एस बसु राय एंड कंपनी पर शिकंजा कसा है. सूत्रों के अनुसार, इडी ने कंपनी की करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है. इनमें नकदी साथ-साथ अलग-अलग बैंक खातों के फिक्सड डिपोजिट की रकम भी है. इसी महीने सीबीआइ की ओर से उक्त कंपनी के साउदर्न एवेन्यू स्थित कार्यालय में लगातार छापेमारी की गयी थी और वहां से दो सर्वर सहित 36 हार्ड डिस्क जब्त किये गये थे. इसके बाद सीबीआइ ने कंपनी के पूर्व कर्मचारियों से पूछताछ का सिलसिला भी शुरू किया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने सर्वरों से डिलीट किये गये ओएमआर शीट्स के डाटा रिकवर करने के लिए दोनों सर्वरों को हैदराबाद स्थित सेंट्रल फॉरेंसिक सा्इंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) भेजा है.

इधर, इडी ने आउटसोर्स एजेंसी की संपत्ति को चिह्नित एवं कुर्क करने का सिलसिला भी शुरू कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें