Bihar Weather : पटना. बिहार में कमजोर पड़े मॉनसून के मजबूत होने का इंतजार है. एक हफ्ते से लोग यहां गर्मी और उमस से परेशान और खास कर दक्षिण बिहार का सबसे बुरा हाल है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज यानी रविवार 21 जुलाई को पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश के कोई आसार नहीं हैं. शनिवार को सबसे गर्म गोपालगंज रहा, जहां का पारा 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुजफ्फरपुर में भी पारा 34.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
बारिश कब होगी
मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अभी भी मॉनसून की अक्षीय रेखा परिलक्षित नहीं हो रही, सीधे शब्दों में ये साफ नहीं दिख रही है. इसका मतलब यही है कि मॉनसून राज्य में कमजोर है. मॉनसून ट्रफ रेखा जैसलमेर, अजमेर, दमोह, मंडला, रायपुर ओडिशा तट के पास बने डिप्रेशन के केंद्र से होकर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. ऐसे में बारिश को लेकर पूर्वानुमान में यही कहा जा सकता है कि तीन से चार दिन अभी बारिश के कोई आसार नहीं हैं.
इन जिलों को 3 तीन बाद मिल सकती है राहत
पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के अनुसार अगले दो दिन के दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. इसके बाद के दो दिन में दक्षिण बिहार में बारिश की गतिविधि में तेजी होने से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी होने का पूर्वानुमान है. इस पूर्वानुमान के अनुसार 24 और 25 जुलाई को पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश होने की संभावना है.
24 जुलाई तक भागलपुर में हो सकती है हल्की बारिश
24 जुलाई तक भागलपुर जिले में मानसून की सक्रियता में कमी की वजह से केवल एक दो स्थानों पर ही बूंदाबांदी हो सकती है. आसमान में बादल रह सकते हैं व उमस रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 34-37 डिग्री और न्यूनतम 27-30 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. आर्द्रता सुबह में 85 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में 07-08 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूरवा हवा चल सकती है. जिन किसानों के पास सिंचाई की उचित व्यवस्था है, खेत में ही धान की छिटकवा विधि से सीधी बुवाई कर सकते हैं.
उत्तर बिहार में 25 को होगी बारिश
उत्तर बिहार के जिलों में बारिश के लिए दक्षिण के मुकाबले एक दिन और इंतजार करना होगा. 25 जुलाई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं 26 जुलाई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान और गोपालगंज में अनेक स्थानों पर बरसात का पूर्वानुमान जारी किया गया है.