15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर में केवल आज कर सकेंगे स्पर्श पूजा, सोमवार से लग जाएगा अरघा, बुजुर्गों के लिए की गयी खास व्यवस्था

बीमार, बुजुर्ग व भीड़ में बचने वाले भक्तों के लिए बाह्य जलार्पण की भी व्यवस्था की गयी है. रविवार को गुरु पूर्णिमा को लेकर भी मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से लगभग सारी तैयारी कर ली है

देवघर: बाबाधाम में मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला सोमवार से शुरू हो रहा है. वहीं गुरु पूर्णिमा पर दुम्मा प्रवेश द्वार में श्रावणी मेला का उद्घाटन किया जायेगा. बाबा मंदिर से लेकर कांवरिया पथ तक मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार से बाबा मंदिर में आम भक्तों के लिए स्पर्श पूजा बंद हो जायेगी तथा पूरे सावन भर बाबा मंदिर में कांवरिये अरघा से जलार्पण करेंगे. बाबा मंदिर के गर्भ गृह स्थित मंझला खंड में अरघा लगा दिया जायेगा. साथ ही सावन में वीआइपी पूजा भी बंद रहेगी. इसके लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस की ओर से इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है.

बाह्य जलार्पण की भी है व्यवस्था

बीमार, बुजुर्ग व भीड़ में बचने वाले भक्तों के लिए बाह्य जलार्पण की भी व्यवस्था की गयी है. रविवार को गुरु पूर्णिमा को लेकर भी मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से लगभग सारी तैयारी कर ली है. गुरु पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में हजारों श्रद्धालु स्पर्श पूजा-अर्चना करने के लिए उमड़ेंगे. इधर, श्रावणी मेले को लेकर बाबा मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात भी किया गया है.

बांग्ला सावन के पांचवें दिन 45 हजार श्रद्धालुओं ने चढ़ाया जल

शनिवार को बांग्ला सावन के पांचवें दिन तथा गुरु पूर्णिमा के पूर्व बाबा बैद्यनाथ मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. शनिवार को लगभग 45 हजार श्रद्धालुओं ने स्पर्श पूजा कर जलार्पण किया. श्रावणी मेले के दौरान बैद्यनाथ धाम में स्पर्श पूजा बंद हो जायेगी पूरी तरह से बंद हो जाती है, इससे पहले श्रद्धालु बाबा की स्पर्श पूजा कर लेना चाह रहे हैं. शिवगंगा में स्नान कर मानसरोवर फुटओवर ब्रिज से कतारबद्ध होकर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं. शीघ्रदर्शनम की कतार मंदिर परिसर तक पहुंच गयी थी. श्रद्धालुओं ने परिसर के अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना की. विधि व्यवस्था के लिए प्रशासन मुस्तैद रहा.

कांवरिया पथ में नंदी बम सेवा शिविर का शुभारंभ

कांवरिया पथ खिजुरिया में शनिवार को नंदी बम सेवा का शुभारंभ शिविर के संचालक संजय कुमार पांडेय की मां कमला पांडेय ने फीता काटकर किया. शिविर में पूजा अर्चना के दौरान शिविर संचालक संजय कुमार बताया कि इस नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर में एक महीने तक सुल्तानगंज से बाबाधाम आने वाले कांवरियों की सेवा की जायेगी. शिविर में प्रसाद, भोजन, शरबत, विश्राम, पेयजल, सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है. संध्या में भजन का भी कार्यक्रम होगा. नंदी बम सेवा शिविर पिछले आठ वर्ष तक लाखों कांवरिया भक्तों की सेवा कर रहा है. इस मौके पर शंकर तिवारी, अजय पांडे,लाल बहादुर, शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा, शशिदेव सिंह, रिंकू प्रसाद, डबलू सिंह,रवि आनंद, प्रत्युष पांडेय, शुभम पांडेय, सचिनदेव सिंह, सतीश उपाध्याय आदि थे.

Also Read: Shravani Mela: बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में बंगाल व नेपाल के कांवरियों का लगा तांता, बाबाधाम पहुंचने लगे गेरुआ वस्त्रधारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें