22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top-5 Bikes Under One lakh: एक लाख के अंदर मिलने वाली पांच शानदार बाइक्स

Top-5 Bikes Under One lakh: आज हम आपको जिन बाइक्स के बारे में बताने जा रहे उन बाइकों की कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है, इन टॉप-5 बाइक्स में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom 125 CNG भी शामिल है.

Top-5 Bikes Under One lakh: अगर आप एक लाख रुपये के बजट के अंदर में कोई बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको भारत में बिकने वाली 5 ऐसी शानदार बाइक्स के बारे में बताएंगे जो दाम में किफायती है और परफॉर्मेंस में अव्वल हैं.

Bajaj freedom 125 CNG

111512655
Bajaj freedom 125 CNG
  • इंजन: 125cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन
  • पावर और टॉर्क: (सीएनजी और पेट्रोल मोड में अलग-अलग हो सकते हैं)
  • ट्रांसमिशन: 4-स्पीड गियरबॉक्स
  • सस्पेंशन: फ्रंट टेलेस्कोपिक फोर्क, रियर स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग
  • ब्रेक्स: फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक (वेरिएंट पर निर्भर करता है)
  • फ्यूल/ सीनजी टैंक क्षमता: पेट्रोल-2 लीटर और सीएनजी-2kg टैंक
  • माइलेज: 1kg सीएनजी में 102 किलोमीटर, 1 लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर
  • कीमत: 95,000 रुपये से शुरू

TVS Raider

Raider 125 Right Side View 8
TVS Raider
  • स्प्लिट और सिंगल सीट, दोनों विकल्पों में उपलब्ध
  • चार आकर्षक रंग विकल्प: फायरिंग येलो, ब्लेजिंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और विक्ड ब्लैड
  • रिवर्स एलसीडी डिजिटल क्लस्टर
  • 5.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार
  • दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत: 97,279

Honda Shine 125

64918C165F525
Honda Shine 125
  • 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन
  • 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क
  • 5-स्पीड ट्रांसमिशन
  • 10.5 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता
  • दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत: 80,250 से 84,250 तक

Bajaj Pulsar 125 Disc

Pulsar 12564Dc6493D0Ebb
Bajaj Pulsar 125 Disc
  • ट्विन स्पार्क FI DTS-i इंजन
  • 8.68 kW की पावर
  • एंटी-स्किड ब्रेकिंग फीचर
  • स्पोर्टी और वाइब्रेंट डिजाइन
  • 5-स्टेप Nitrox रियर सस्पेंशन
  • दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत: ₹90,771 से शुरू

Hero Super Splendor XTEC

Super Splendor
Hero Super Splendor XTEC
  • डिस्क और ड्रम ब्रेक, दोनों वेरिएंट में उपलब्ध
  • डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत: ₹89,078
  • ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत: ₹85,178
  • एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, OHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन
  • 7,500 rpm पर 10.7 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क
  • चार रंग विकल्प
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB चार्जिंग पोर्ट

Also Read: Thar ROXX के नाम से जानी जाएगी 5-डोर वाली महिंद्रा थार, 15 अगस्त को होगी धमाकेदार एंट्री

देखें वीडियो:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें