Bihar News: पीएचइडी ने वाटरएड इंडिया के सहयोग से हर घर नल का जल की जांच फील्ड किट से कराने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, भागलपुर पश्चिम और पूर्व, गया, शेरघाटी, मधुबनी एवं झंझारपुर से होगी.
पीएचइडी के अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव एम सादुल्लाह जावेद ने इसे लेकर निर्देश दिया है. अधिकारियों को कहा गया है कि हर गांव में पांच-पांच महिलाओं का चयन किया जाए और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए. ताकि फील्ड टेस्ट किट से वह गांव में पानी की गुणवत्ता की जांच कर सकें.
रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा दुरुस्त
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल की 51 ग्राम पंचायतों और एक नगर पंचायत अकबरपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर में नल का जल योजना से जुड़े लाभुक महिलाओं को जागरूक किया जाएगा. साथ ही, उनके माध्यम से फील्ड किट द्वारा जल गुणवत्ता निगरानी की जाएगी.
इस दौरान वाटरएड इंडिया, जिला जल जांच प्रयोगशाला के माध्यम से एक होगा. वहीं, रिपोर्ट के आधार पर उन समस्याओं को दुरुस्त भी किया जाएगा, जहां पानी में किसी प्रकार की दिक्कत सामने आ रही होगी.
ये भी पढ़ें: मोकामा में मिट्टी की ढेर से टकराई बीडीओ की कार, पति-पत्नी और दो बच्चे घायल…इलाज जारी
पानी की निगरानी और जागरूकता के बाद बनेगी रिपोर्ट
नल का जल योजना की जांच, निगरानी और जागरूकता के आधार पर महिलाएं रिपोर्ट तैयार करेंगी. जांच के दौरान महिलाएं योजना में नियमित आने वाली परेशानियों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेंगी. महिलाओं को हर दिन वैसे लाभुकों से मिलना होगा, जो गांव के शुरू और अंत में रहते हैं.
परीक्षा के दौरान केंद्र पर छात्रों का हंगामा, शिक्षक पर चोरी करने का आरोप