18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना समेत बिहार के 7 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट, आकशीय बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय और मुंगेर जिलों के कुछ हिस्सों में अगले तीन घंटे बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर मानसून कमजोर पड़ गया है, जिससे राज्य के लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने रविवार को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ वज्रपात की भी संभावना है.

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से तीन घंटों में राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है. जिसमें भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय और मुंगेर जिले शामिल हैं. इन जिलों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. बारिश की वजह से इन इलाकों के तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है.

Bihar Weather 1
पटना समेत बिहार के 7 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट, आकशीय बिजली गिरने की संभावना 2

Also Read: शिक्षा विभाग के ACS का एक्शन, पटना के DPO सहित तीन क्लर्क निलंबित, DEO को शो काउज

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विभाग ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोगों को आगाह किया है और कहा है कि बारिश के दौरान सतर्क और सावधान रहें. अगर आप किसी खुली जगह पर हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण लें. साथ ही बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे न छुपें. बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें. किसान अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें