14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामाद के साथ रिश्तेदार के घर जा रही थी सास, जमुई में ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

गिद्धौर जमुई मुख्य मार्ग पर एक मालवाहक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वह मुंगेर जिले के खड़गपुर से अपने दामाद के साथ किसी रिश्तेदार से मिलने आ रही थी. गिद्धौर की घटना में मृतक महिला का दामाद बाल-बाल बच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

Bihar News: जमुई के गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग पर सरसा मोड़ के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिए है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को भी पकड़ लिया है. लेकिन ट्रक ड्राइवर घटना के बाद फरार होने में सफल रहा है.

दामाद से साथ स्कूटी पर जा रही थी

जानकारी के अनुसार मृतक महिला रीता देवी मुंगेर जिले के खड़गपुर से अपने दामाद मिथुन कुमार के साथ स्कूटी पर सवार होकर पतसुंडा गांव निवासी अपने रिश्तेदार लाला राम के यहां गिद्धौर जा रही थी, तभी मुख्य राजमार्ग के सिरसा मोड़ के समीप तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक के चालक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन पर सवार महिला सड़क पर गिर गई और चालक ने उसे कुचल दिया, जबकि इस दुर्घटना में महिला का दामाद मिथुन कुमार बाल-बाल बच गया.

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना गिद्धौर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है, वहीं घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को भी गिद्धौर पुलिस ने मुख्य बाजार से अपने कब्जे में ले लिया है.

Also Read: पटना समेत बिहार के 7 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट, आकशीय बिजली गिरने की संभावना

दो घंटे से हाइवे जाम

घटना के बाद से करीब दो घंटे तक मुख्य राजमार्ग जाम है. पुलिस ने जाम खुलवाया है तथा मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें