13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

List of IPL Winners: 2008 से 2024 तक के सभी विजेताओं की सूची, यहां जानें

List of IPL Winners: आज इस लेख में हम आपको इंडियन प्रीमियर लीग की 2008 से लेकर 2024 तक की सभी सुपर चैंपियंस टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने दर्शकों को एक बेहतरीन पल और अनुभव दिया है. तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट के माध्यम से सभी विजेताओं के बारे में.

List of IPL Winners: क्रिकेट पूरी दुनिया में एक लोकप्रिय खेल है लेकिन जब से विभिन्न देशों ने अपनी-अपनी टी20 प्रीमियर लीग शुरू की है, तब से इसका क्रेज और भी बढ़ गया है. आज हम इसी टी20 प्रीमियर लीग के बारे में चर्चा करेंगे. इस लेख में हम आपको भारत में टी20 के विजेताओं के बारे में बताएंगे जो अब तक विजेता हैं. अगर हम भारत की टी20 प्रीमियर लीग की बात करें तो इसकी शुरुआत बीसीसीआई ने 2008 में की थी और इस प्रीमियर लीग का नाम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) रखा गया था.

जानें Mass Communication के क्षेत्र में कैसे बनाएं करियर

List of IPL Winners: 2008 से 2024 तक के सभी विजेताओं को जानें

2008 में शुरू हुआ यह इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के नाम से मशहूर है. इस समय इस लीग में दस टीमें हैं. इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने जीता था और अब तक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच-पांच खिताब जीते हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन खिताब जीते हैं और 2024 लीग की चैंपियन है. आईपीएल के अब तक सत्रह सीजन हो चुके हैं. तो आइए जानते हैं 2008 से 2024 तक के सभी विजेताओं के बारे में.

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 38
IPL Winners List: List of all winners from 2008 to 2024, know here

2008 से 2024 तक के सभी विजेताओं की वर्षवार सूची जानें

1.आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता था.
2. आईपीएल 2023 चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हराकर अपना 5वां खिताब जीता था.
3. आईपीएल 2022 गुजरात टाइटन्स ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था.
4. आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर अपनी चौथी ट्रॉफी जीती
5. आईपीएल 2020 मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर अपना 5वां खिताब जीता था.
6. आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस ने रोमांचक फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपना आईपीएल खिताब जीता था.
7. आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़कर अपना तीसरा खिताब जीता था.
8. आईपीएल 2017 मुंबई इंडियंस ने फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराकर अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था.
9. आईपीएल 2016 सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 8 रन से हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था.
10. आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपना दूसरा आईपीएल खिताब जीता था.
11. आईपीएल 2014 कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को पछाड़कर अपना दूसरा खिताब जीता था.
12. आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था.
13. आईपीएल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था.
14. आईपीएल 2011 चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपना दूसरा कॉन्स्टेंट आईपीएल खिताब जीता था.
15. आईपीएल 2010 चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में मुंबई इंडियंस को पछाड़कर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था.
16. आईपीएल 2009 डेकन चार्जर्स ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पछाड़कर अपना एकमात्र आईपीएल खिताब जीता था.
17. आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहला आईपीएल खिताब जीता था.

इंडियन प्रीमियर लीग में आज तक सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली टीम

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है, जिसने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीता है.

मुंबई इंडियंस के बराबर पांच बार खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने एमएस धोनी की कप्तानी में 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल जीता है.

तीसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है जिसने वर्ष 2012, 2014 और 2024 में तीन बार जीत हासिल की है.

इन टीमों ने गुजरात टाइटन्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और डेक्कन चार्जर्स शामिल हैं, जिन्होंने एक-एक बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है.

पढ़ें: List of Indian Missiles

List of IPL Winners: इन टीमों ने 2008 से बीसीसीआई के माध्यम से दर्शकों को बेहतरीन अनुभव और यादगार पल दिए हैं, जिनमें सचिन तेंदुलकर और कई महान खिलाड़ी शामिल हैं. आने वाले समय में ये सभी टीमें और भी खिताब जीतकर अपने पसंदीदा प्रशंसकों को खुश करेंगी.

यह भी पढ़ें: Major tribes of India

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें