मंगलवार को वित्तमंत्री पेश करेंगी 18वीं लोकसभा का आम बजट
जमशेदपुर :
बिष्टुपुर चेंबर भवन में मंगलवार को साढ़े दस बजे से 18वीं लोकसभा के आम बजट-2024 का सीधा प्रसारण होगा. इसे सुनने के लिए सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा बड़े स्तर पर आयोजन किया गया है. वित्त एवं कर विशेषज्ञ इस बजट से व्यापार, उद्योग एवं आम आदमी पर पड़ने वाले असर पर चर्चा कर अपनी राय देंगे. चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं महासचिव मानव केडिया ने बताया कि साढ़े दस बजे से आयोजित बजट सत्र में चेंबर के पदाधिकारी व संबंधित विषयों के विशेषज्ञ अपनी राय प्रदान करेंगे. आयोजन में चेंबर के सदस्यों के अलावा व्यवसायियों, उद्यमी एवं प्रोफेशनल्स को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे व्यवसाय एवं उद्योग पर पड़ने वाले असर के बारे में जान इसका लाभ उठा सकें. चेंबर के उपाध्यक्ष अनिल मोदी, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल रिंगसिया ने चेंबर सदस्यों से अपील की है कि वे इस आम बजट के सीधा प्रसारण सुनने के लिए चेंबर भवन में उपस्थित होकर अपनी राय दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है