हजारीबाग.
पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड की बैठक शहीद स्मारक के समीप रविवार को हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा ने की. संचालन इंस्पेक्टर भोलानाथ प्रसाद रिटायर्ड ने किया. मीटिंग में हजारीबाग के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. संगठन को ऊंचाई तक ले जाने के लिए संकल्प लिया. हजारीबाग जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ. इसमें अध्यक्ष महेंद्र गोप, उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद मेहता, सचिव कमल किशोर, उपसचिव मुकेश कुमार सिंह, संगठन मंत्री कैप्टन अवध कुमार भारती “रिटायर्ड “, मीडिया प्रभारी अजय प्रसाद, उप मीडिया प्रभारी अनन्त प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य महेश प्रसाद को चुना गया. प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा, उपाध्यक्ष कुलेश्वर प्रसाद मेहता, उप कोषाध्यक्ष वासुदेव साहू, वरिष्ठ सलाहकार कैप्टन आर के प्रसाद, वरिष्ठ सलाहकार इंस्पेक्टर भोलानाथ प्रसाद, चतरा जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, पूर्व हजारीबाग जिला सचिव अजीत सिंह, देवेंद्र यादव, अविनाश ओझा, मधुसूदन प्रसाद,अनुज सिंह, रंजीत यादव, विशाल उरांव समेत कई पूर्व सैनिक शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है